
आतंकियों ने क्यों टारगेट किए Air Force के जवान? एक शहीद, 4 घायल
जम्मू कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के जवानों पर आतंकी हमला क्यों किया गया, जबकि देश में लोकसभा चुनाव 2024 चल रहे हैं और पुंछ में वोटिंग होने में कुछ ही दिन बाकी हैं। आइए पढ़ते हैं आतंकी हमले की इनसाइड स्टोरी…
लोकसभा चुनाव 2024 की सरगर्मियों के बीच आतंकी हमला हुआ है। जम्मू कश्मीर के पुंछ में सूरनकोट के शाहसितार इलाके के सनाई गांव में शनिवार शाम करीब 6 बजे एयरफोर्स के 2 वाहनों पर आतंकियों ने हमला किया।
AK असॉल्ट राइफल्स से आतंकियों ने वाहन पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं और जंगलों में भाग गए। फायरिंग में वाहन में सवार एयरफोर्स के जवानों को गोलियां लगीं, जिन्हें एयरलिफ्ट करके ऊधमपुर के अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान एक जवान ने दम तोड़ दिया।
एयरफोर्स की स्पेशल फोर्स का सर्च ऑपरेशन
एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है और 3 अन्य घायल जवानों की हालत स्थिर है। हमले का शिकार हुए जवान सनाई टॉप जा रहे थे। हमले की जानकारी मिलते ही आर्मी और एयरफोर्स की टुकड़ियां मौके पर पहुंचीं। एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बता दें कि पुंछ, राजौरी-अनंतनाग लोकसभा सीट के तहत आता है और इस इलाकें में छठे फेज में 25 मई को मतदान होना है, लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच, मतदान से ठीक पहले आतंकी हमला और एयरफोर्स के जवान टारगेट, आखिर क्या है आतंकियों के नापाक मंसूबे?
आतंकियों की देश में घुसपैठ की कोशिश
एयरफोर्स जवानों पर आतंकी हमले की जांच करने वाली एजेंसियों को इनपुट मिला है कि पहाड़ों पर बर्फ पिघलने लगी है और चोटियों पर डेरा जमाए आतंकी देश में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। भारतीय सेना और एयरफोर्स ने इस इनपुट के आधार पर जम्मू कश्मीर में अपनी गतिविधियां बढ़ा दी हैं। सुरक्षाबल अलर्ट हैं और सीमाओं पर टुकड़ियों की तैनाती की जा रही है। गुटों में आतंकी जम्मू कश्मीर में घुस रहे हैं और ऐसे ही एक गुट ने एयरफोर्स के जवानों को टारगेट किया।