
‘भारत में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार’, तेजस्वी यादव बड़ा का दावा
बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान तेज है, वहीं नेता एक-दूसरे पर आरोप भी लगा रहे हैं. इस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के बाद बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ”भारत में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. दूसरे चरण के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरी तरह से फ्रस्ट्रेशन में हैं और जनता ने मूड बना लिया है कि इस बार इंडिया गठबंधन को जीताना है.”
पीएम के ”400 पार” पर तेजस्वी ने किया तंज
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ”दूसरे चरण के बाद आप देख रहे हैं कि 400 पार के नारे वाली मूवी प्रधानमंत्री भूल चुके हैं. पहले फेज में तो यह पूरी तरह फ्लॉप हो गई. दूसरे फेज में तो पर्दे पर चढ़ी ही नहीं. प्रधानमंत्री मुद्दे की बात नहीं करते प्रधानमंत्री बात करते हैं ‘हिंदू, मुस्लिम मंदिर मस्जिद की.”
‘इस बार इंडिया गठबंधन को ही जीताना है’ – तेजस्वी यादव
वहीं आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि, ”निश्चित तौर पर आरक्षण काटने की बात जो प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि इंडिया गठबंधन का आरक्षण काट कर किसी दूसरे विशेष वर्ग के लोगों को देंगे. कोई किसी को आज तक आरक्षण काट कर दिया है क्या? यह मुद्दे की बात नहीं करके सिर्फ मुद्दे को भटकाएंगे. लोग अब जान चुके हैं कि नरेंद्र मोदी हैं तो बेरोजगारी नहीं जाएगी, मंहगाई नहीं जाएगी. इसलिए जनता ने मन बना लिया है कि इस बार इंडिया गठबंधन को ही जीताना है.”
दोनों चरणों में वोटिंग पहले की अपेक्षा कम
इसके साथ ही आपको बता दें कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव के बाद जनता का मूड क्या है, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो गया है. वहीं दोनों चरणों में वोटिंग प्रतिशत में गिरावट के कारण राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि जनता में पार्टी के प्रति नाराजगी है. हालांकि दोनों गठबंधन लगातार अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी दावा किया है कि इस बार भारत गठबंधन की सरकार बनने जा रही है.