Home खास खबर गर्दन काटने से मन नहीं भरा, मुंह दबाकर 23 वार किए; देखिए कैसे साजिद ने दोनों बच्चे तड़पा-तड़पा कर मारे?

गर्दन काटने से मन नहीं भरा, मुंह दबाकर 23 वार किए; देखिए कैसे साजिद ने दोनों बच्चे तड़पा-तड़पा कर मारे?

6 second read
Comments Off on गर्दन काटने से मन नहीं भरा, मुंह दबाकर 23 वार किए; देखिए कैसे साजिद ने दोनों बच्चे तड़पा-तड़पा कर मारे?
0
268

गर्दन काटने से मन नहीं भरा, मुंह दबाकर 23 वार किए; देखिए कैसे साजिद ने दोनों बच्चे तड़पा-तड़पा कर मारे?

बदायूं में मारे गए दोनों बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है, जिसके खुलासे पढ़कर रौंगटे खड़े हो जाएंगे। डॉक्टरों ने मीडिया के सामने खुलकर बताया कि साजिद ने बच्चों को कितनी बेरहमी से मारा? वहीं साजिद की मां ने बयान दिया है। उसने एनकाउंट को सही ठहराया, लेकिन एनकाउंटर की जांच भी होगी।

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Badaun) में एक शख्स की हैवानियत का शिकार हुए बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई, जिसमें हुए खुलासे पढ़कर कलेजा मुंह को आ जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों की लाशें देखकर पोस्टमार्टम करने वाले स्टाफ कर्मी को भी उल्टियां लग गईं। शवों की हालत देखकर अंदाजा हो गया था कि कितनी बेरहमी से और तड़पा-तड़पा कर बच्चों को मारा गया।

दोनों बच्चों के शरीर पर 20 से ज्यादा घाव मिले हैं। उनकी गर्दन बेहद निर्दयता से काटी गई। उस्तरे से वार करते समय बच्चों का मुंह भी दबाया गया था। दोनों बच्चों के सीने, कमर और हाथों में घाव के निशान हैं। हाथों पर घाव देखकर लगता है कि बच्चों ने खुद को बचाने के लिए हाथ आगे किए होंगे। अहान के शरीर पर 9 घाव मिले। आयुष की बॉडी पर 14 वार किए गए थे। दोनों बच्चों ने 10 से 15 मिनट के अंदर ही दम तोड़ दिया था।

 

 

बच्चों और हत्यारे के शव परिजनों को दिए गए

SSP आलोक प्रियदर्शी के अनुसार, दोनों बच्चों के शव परिजनों के सौंप दिए गए हैं। परिजनों ने आज सुबह कछला घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। हत्यारे साजिद को 3 गोलियां लगी थीं। परिजनों ने सखानू में उसे भी सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। साजिद के पिता और चाचा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

साजिद की मां ने पुलिस को दिए बयान में एनकाउंटर को सही ठहराया। उसने कहा कि जैसा किया वैसा भरा। साजिद ने इतनी घिनौनी वारदात अंजाम दी, उसकी सजा मौत ही दी। दूसरी ओर, पुलिस ने हत्याकांड में शामिल दूसरे आरोपी जावेद पर 25 हजार का इनाम रख दिया है। अभी तक उसकी लोकेशन बरेली में मिली है, जहां छापेमारी जारी है।

साजिद का एनकाउंटर करने पर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। जिला मजिस्ट्रेट बदायूं मनोज कुमार सिंह ने साजिद के एनकाउंटर की मजिस्ट्रेट जांच करने और 15 दिन में रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया है।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड़

पैक्स चुनाव में नामांकन के दूसरे दिन दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में उमड़ी उम्मीदवारों की भीड…