इस बार इंदौर में होगा आईफा अवॉर्ड, CM कमलनाथ ने खरीदा पहला टिकट
आईफा अवार्ड समारोह इसी साल मार्च में इंदौर में होगा। इस बात का ऐलान सोमवार को भोपाल में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया। कमलनाथ ने इस आयोजन का पहला टिकट भी खरीदा। इस मौके पर फिल्म अभिनेता सलमान खान व अभिनेत्री जैकलिन फनार्ंडिस मौजूद रहीं।
राजधानी के मिंटो हाल में आयोजित समारोह में कमलनाथ ने कहा, ‘मार्च के महीने में आईफा समारोह इंदौर में होगा। आईफा द्वारा इस आयोजन को मध्य प्रदेश में किए जाने का फैसला राज्य के लोगों का सम्मान है।’
इस मौके पर सलमान खान और जैकलिन फर्नांडिस ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को आईफा ट्रॉफी भेंट की। साथ ही कमलनाथ को पहला टिकट दिया। टिकट लेते हुए मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा, ‘सभी लोग यह जान लें कि टिकट खरीदना होगा।’
गौरतलब है कि यह समारोह 27 से 29 मार्च तक होगा। इससे पहले सलमान खान और जैकलिन सोमवार दोपहर को विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। स्टेट हैंगर पर दोनों की सरकार के प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने अगवानी की। स्टेट हैंगर के बाहर बड़ी संख्या में दोनों के प्रशंसक जमा थे। कार के भीतर से सलमान खान ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया।
Source-HINDUSTAN