
पंजाब के जालंधर के पास आज सुबह भारतीय वायु सेना का एक मिग-29 विमान दुर्घंटग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है की ये विमान अपने ट्रेनिंग मिशन पर था। सेना के इस मिग-29 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पूर्व ही इसके पायलट ने अपने आप को विमान से सकुशल बहार कर लिए था जिसके तुरंत बाद ही पायलट को रेस्क्यू हेलीकाप्टर के द्वारा घटना स्थल से दूर ले जाया गया।
भारतीय वायु सेना ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा, “विमान में कुछ तकनिकी खराबी आने के कारण विमान पायलट के नियंत्रण से बाहर हो गया था जिसके तुरंत बाद ही पायलट ने अपने आप को विमान से इजेक्ट करके अलग कर लिया। इस दुर्घटना के विस्तार से जांच के आदेश दिए जा चुके है।”
दुर्घंट्नाग्रस्त होने के बाद मिग-19 बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया जिसके बाद दुर्घटनास्थल पर विमान के टुकड़े बिखर गए और विमान में भयंकर आग लग गयी। मिग-29 भारतीय वायु सेना का सोवियत युग का लड़ाकू विमान है जिसे कारगिल युद्ध में इस्तेमाल किया गया था और इसे अभी भी भारतीय सीमा के तरफ आते दुश्मन विमान को पूरी तरह तबाह करने के काम में लाया जाता है।