Home खास खबर होप वेलनेस सेंटर मेडिकल विज्ञान द्वारा इलाज

होप वेलनेस सेंटर मेडिकल विज्ञान द्वारा इलाज

2 second read
Comments Off on होप वेलनेस सेंटर मेडिकल विज्ञान द्वारा इलाज
0
251

होप वेलनेस सेंटर मेडिकल विज्ञान द्वारा इलाज

प्रदीप कुमार नायक
मधुबनी जिले के राजनगर में होप वेलनेस सेंटर पर भीड़ को देखते हुए ऐसा लगता हैं कि मेडिकल विज्ञान पर लोगों का विश्वास अटूट है।
मेडिकल विज्ञान ने आज इतना तरक्की कर लेने के बाद भी ,बहुत सारी बिमारियो का इलाज नहीं खोज पाया है,
पैरालिसिस, दुर्घटना की विकलांगता, पार्किनसंस, रीढ की बीमारी ,घुटने का गैप कम होना इत्यादि जैसे बीमारी में बेबस नजर आता है।

मिथिलांचल वासियो के लिए खुशी की बात है,राजनगर प्रखंड में होप वेलनेस सेंटर द्वारा इन सभी जटिल बीमारी का इलाज किया जाता है।इस चिकित्सा पद्धति का विकास दक्षिण कोरिया एवम जापान में हुआ है जिसमे सीधे नस , मांसपेशी और प्रभावित अंग को स्टिमुलेट किया जाता है।
एक दो थेरेपी से ही परिणाम मिलने लगता है।
अर्जुन कुमार निवासी राजनगर बताते है,मेरा बाया पाव चलने में सीधा नही हो पाता था,दो थेरेपी में बिल्कुल सीधा पांव करके चलने लगा।
मुंबई निवासी रागिनी जी बताती है,मेरा दोनो घुटने का गैप कम हो गया था, डॉक्टर ने घुटना बदलवाना ही एक मात्र विकल्प बताए थे,काफी परेशान थी।लेकिन होप सेंटर में इलाज करवाए, 20 थेरपी लेने के बाद दर्द रहित सभी कार्य कर लेती हूं।अब रोती नही हूं ,मन काफी प्रसन्न रहता है। ऑपरेशन करवाने की कोई जरूरत नही पड़ी।
संजीत साह ,मधुबनी निवासी को समान उठने के के दौरान रीढ में खिंचाव आ गया,काफी बेचैन और दर्द में थे, 6 थेरेपी लेने के बाद समस्या खत्म हो गया।
सीतामढ़ी निवासी, हरिओम साह रीढ के निचले हिस्से में डिस्क बल्ज के कारण बिस्तर पे ही रहते थे ,ऑपरेशन ही एक विकल्प था, होप सेंटर में 15 दिन के इलाज में सामान्य स्थिति में आ गए। ऑपरेशन नही करवाना पड़ा।

होप वेलनेस के थेरेपिस्ट बताते है,यह हानिरहित चिकित्सा है ,जिसमे दवा का प्रयोग नहीं किया जाता है।केवल थेरेपी के द्वारा बीमारी को ठीक किया जाता है, ऑपरेशन की जरूरत नही पडती है।
गूगल सर्च ,hope acupuncture clinic ,संपर्क नंबर 9153148369, काशियौना रोड, सुभाष चौक वास्तव में विज्ञान आज बहुत आगे बढ़ चुकी है।विज्ञान के बल पर ही लोग अनेक बीमारियों का इलाज करा रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…