हिंदी दिवस की जगह भाषा दिवस मनाया जाए : रमेश
नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा कि हर भारतीय भाषा को महत्व मिलना चाहिए और ‘हिंदी दिवस’ की जगह ‘भाषा दिवस’ मनाया जाना चाहिए।
हिंदी दिवस पर किए ट्वीट में उन्होंने कहा, “यह समय है कि हम हर भारतीय भाषा को वो महत्व दें जिसकी वह हकदार है। हिंदी दिवस को भाषा दिवस किया जाना चाहिए जिसमें सभी भारतीय भाषाओं का जश्न मनाया जाए।’’
रमेश ने कहा कि जब देश की विविधता का जश्न मनाया जाएगा तो भारत मजबूत रहेगा।
देश में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिंदी दिवस पर ट्वीट किया, “एक भाषा की समझ बढ़ाने के लिए अन्य भाषाओं का ज्ञान भी बढ़ाना होगा।”