Home खास खबर बिहारः ठगों ने DGP को भी नहीं छोड़ा, एसके सिंघल का फोटो लगा व्हाट्सएप पर मांगे रुपए; EOU में FIR दर्ज

बिहारः ठगों ने DGP को भी नहीं छोड़ा, एसके सिंघल का फोटो लगा व्हाट्सएप पर मांगे रुपए; EOU में FIR दर्ज

3 second read
Comments Off on बिहारः ठगों ने DGP को भी नहीं छोड़ा, एसके सिंघल का फोटो लगा व्हाट्सएप पर मांगे रुपए; EOU में FIR दर्ज
0
144

बिहारः ठगों ने DGP को भी नहीं छोड़ा, एसके सिंघल का फोटो लगा व्हाट्सएप पर मांगे रुपए; EOU में FIR दर्ज

बिहार में ठगों के मंसूबे इतने बुलंद हैं कि वे DGP  जैसे बिहार पुलिस के सर्वोच्च पदाधिकारी को टारगेट करने से भी नहीं हिचकते। डीजीपी एसके सिंघल का फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर पदाधिकारियों से रुपए मांगने का मामला सामने आया है।  इस मामले में एफ आई आर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।राज्य में साइबर फ्रॉड पर रोक लगाने में पुलिस विफल है। शायद यही वजह है कि पुलिस भी उनके निशाने पर है।

डीजीपी एसके सिंघल एक बार फिर चर्चा में हैं। आईपीएस आदित्य कुमार के बाद साइबर ठगों ने उन्हें निशाना बनाया है। डीजीपी के नाम पर पदाधिकारियों से ठगी की कोशिश की गई। फ्रॉड ने अधिकारियों से रुपए ठगने के लिए डीजीपी के नाम और उनकी तस्वीर का गलत उपयोग किया। इस मामले में इकोनामिक ऑफेंस यूनिट के सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र की रिपोर्ट पर 26 सितंबर को एफ आई आर दर्ज किया गया। IPC  की धारा 419, 420 के अलावा आईटी एक्ट की धारा 66 सी और  66 डी के तहत एफ आई आर दर्ज किया गया है। आर्थिक अपराध इकाई इसकी जांच कर रही है।

इससे पहले  2011 बैच के आइपीएस आदित्य कुमार ने अपने दोस्त अभिषेक अग्रवाल के सहारे डीजीपी सिंघल को निशाना बनाया था। आदित्य कुमार पर शराब माफिया से सांठ गांठ के आरोप में विभागीय कार्रवाई चल रही थी।

जांच से बचने के लिए अधिकारी आदित्य कुमार अपने दोस्त से डीजीपी को फोन करवाकर धमकी दिलवाई। आदित्य कुमार का दोस्त अभिषेक अग्रवाल ने खुद को हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बताकर डीजीपी को कई बार फोन किया। उसने डीजीपी बिहार एसके सिंघल को फोन कर आदित्य कुमार के खिलाफ चल रही डिपार्टमेंटल इन्क्वायरी को रोकने का दवाब बनाया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…