
27 सौ बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, चौपहिया वाहन जब्त
एसएसबी 56वीं वाहिनी बथनाहा की टीम ने शनिवार की अहले सुबह भदे्रश्वर नहर के पास नेपाली शराब से लदी एक टाटा सफारी वाहन को जब्त किया। वाहन की तलाशी के दौरान 2700 बोतल शराब बरामद हुआ। इसके साथ ही एक तस्कर को पकड़ लिया है। एसएसबी ने बताया कि तस्कर ललन कुमार यादव उम्र 22वर्ष पिता जय प्रकाश यादव चंदाखैड़ा नरपतगंज का रहने वाला है। तस्कर से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि यह तस्करी का शराब फुलकाहा निवासी महेश रजक व फुलकाहा निवासी रवि गुप्ता तथा कुंदन यादव निवासी खैरा चंदा व अविनाश मेहता निवासी बेहली प्रतापगंज का होने बात बताई जा रही है। हालांकि तस्कर द्वारा बताये गये व्यक्तियों के नाम जांच की जा रही है। इस संबंध में एसएसबी अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार उक्त जब्त तस्करी का शराब तस्कर व वाहन को आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद एक्साइज अररिया को सुपुर्द कर दिया गया।