बारिश से दिल्ली में वायु गुणवत्ता में सुधार
नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को हुई बारिश से वायु प्रदूषण से काफी राहत मिली और खेतों में पराली जलाने के बावजूद हवा में पीएम 2.5 का योगदान केवल एक प्रतिशत रहा।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु प्रदूषण का पूर्वानुमान लगाने वाली संस्था ‘सफर’ ने कहा है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) ‘अच्छी’ श्रेणी में 46 दर्ज किया गया। सफर ने बताया, ‘‘बारिश होने के कारण सतह नम होने से धूलकणों की हवा में मौजूदगी न्यूनतम होती है, जिसके कारण पीएम 10 कम हो जाता है। पश्चिमी विक्षोभ की उपस्थिति के कारण उत्तर भारत में छिटपुट वर्षा हुई है, जिससे जैव ईंधन कम जल रहा है। इस स्थिति में कम पीएम 2.5 के साथ एक्यूआई की स्थिति में सुधार हुआ है।’’
सफर के मुताबिक, ‘‘पराली जलाने की संख्या घटकर 170 रह गई है और पीएम 2.5 में इसका हिस्सा केवल एक प्रतिशत है। नम सतह धूल को हवा में बने रहने से रोकती है, जिससे दिल्ली में एक्यूआई अगले 24 घंटों के लिए ‘अच्छी’ श्रेणी में रहेगा और उसके बाद ‘संतोषजनक’ श्रेणी में हो जाएगा।’’
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) के आंकड़ों के अनुसार छह उत्तरी राज्यों में सामूहिक रूप से 60 खेतों में पराली जलाने की घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें से पंजाब में 57 घटनाएं हुईं, हरियाणा में एक और राजस्थान में पराली जलाने की दो घटनाएं हुईं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई।