Home खास खबर बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे जीतन राम मांझी , कहा – ‘मेरे बेटे में मुख्यमंत्री बनने की है काबिलियत’

बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे जीतन राम मांझी , कहा – ‘मेरे बेटे में मुख्यमंत्री बनने की है काबिलियत’

0 second read
Comments Off on बेटे को मुख्यमंत्री बनाने का सपना देख रहे जीतन राम मांझी , कहा – ‘मेरे बेटे में मुख्यमंत्री बनने की है काबिलियत’
0
102

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज जहानाबाद पहुंचे थे. मांझी यहां कोल्ड स्टोर का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है और इस बार ये बयान उन्होंने अपने बेटे को लेकर दिया है. उन्होंने कहा दिया है कि उनके बेटे में मुख्यमंत्री बनने की काबलियत है. अगर उसे मुख्यमंत्री बनाया गया तो विकास की गति तेज हो जाएगी. वहीं, उन्होंने ये भी कहा कि अगर मुझे सीएम नीतीश कुमार ने धक्का भी दिया तब भी उनके साथ ही रहूंगा. हालांकि उन्होंने कहा कि नीतीश ने मुझे एक बार धक्का दे दिया है.

मेरे बेटे में मुख्यमंत्री बनने की है काबिलियत

दरअसल  जब उनसे ये पूछा गया कि आपने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की हैं तो उन्होंने कहा कि उनके बेटे संतोष कुमार सुमन में मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत है. अगर उसे मुख्यमंत्री बनाया जाता है तो बिहार के विकास की गति और तेजी से बढ़ जाएगी.

अगर मुख्यमंत्री ने धक्का दिया तब भी रहूंगा साथ 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझ पर विश्वास कर मुझे सीएम की कुर्सी सौंपी थी. अपने 9 महीने के कार्यकाल में मैंने पूरी ईमानदारी से काम किया था. मेरे शासनकाल में किसी को भी किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिल सकती है. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार के साथ हूं, मुझे अगर नीतीश कुमार किसी भी तरह का धक्का देंगे तब भी मैं उनका साथ नहीं छोडूंगा. मैं हमेशा उनके साथ ही रहूंगा.

 

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…