
सऊदी अरब ने सख्त किए हज से जुड़े नियम, तीर्थयात्रा पर जाने से पहले जानना है जरूरी
हज यात्रा से जुड़े नियमों को इस साल सऊदी अरब ने और सख्त कर दिया है. जिससे अवैध रूप से आने वाले हज यात्रियों पर पाबंदी लगाई जा सके.
तीर्थयात्रियों के लिए जारी किया गया नुसुक कार्ड
इस बीच सऊदी हज मंत्री तौफीक अल रबिया ने आधिकारिक तौर पर नुसुक कार्ड लॉन्च किया है, जिसे देश में कानूनी रूप से आने वाले तीर्थयात्रियों को वितरित किया जाएगा. इंडोनेशिया में आयोजित एक समारोह में नुसुक कार्ड का उद्घाटन बैच इंडोनेशियाई हज मिशन को पेश किया गया. बता दें कि नुसुक कार्ड, फिजिकल और डिजिटल दोनों तरह से उपलब्ध होगा. जिसमें प्रत्येक तीर्थयात्री के बारे में पूरी जानकारी हासिल की जा सकेगी.
बिना नुसुक कार्ड के नहीं मिलेगी एंट्री
कानूनी रूप से सऊदी अरब पहुंचे तीर्थयात्रियों को पवित्र स्थानों तक जाने के लिए, और मक्का शहर में प्रवेश के लिए हर समय कार्ड लेकर जाना होगा. विदेशी तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा वीजा मिलने के बाद उनके संबंधित हज कार्यालयों से नुसुक कार्ड भी मिलेगा, जबकि घरेलू तीर्थयात्रियों को हज परमिट मिलने के बाद नामित सेवा प्रदाताओं से इसे प्राप्त किया जा सकेगा.
सऊदी अरब ने दी चेतावनी
बता दें कि सऊदी अरब के हज मंत्रालय ने नुसुक कार्ड को एक ऑफिशियल प्रिंटिड कार्ड के रूप में जारी किया है. जो वैध तीर्थयात्रियों को दूसरों से अलग करता है. कार्ड के डिजिटल संस्करण को सऊदी ऐप नुसुक और तवाक्कलाना के जरिए ओपन किया जा सकेगा. यही नहीं टैगिंग प्रणाली शुरू करने के अलावा, सऊदी अरब ने सक्रिय रूप से मुसलमानों को हज से संबंधित फर्जी अभियानों और वेबसाइटों का शिकार होने के खिलाफ भी चेतावनी दी है.