गुमला में जंगली भालू के हमले में महिला की मौत
गुमला (झारखंड), 19 अगस्त (भाषा) गुमला जिले के विशुनपुर थाना अंतर्गत मंजीरा महुआ डीपा के समीप जंगल में बृहस्पतिवार को एक जंगली भालू ने हमला कर एक महिला को बुरी तरह घायल जिससे उसकी मौत हो गयी।
पुलिस ने बताया कि भालू के हमले में मंजीरा गांव की विमला देवी (50) नामक महिला की मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार वन विभाग के सहयोग से मामले की जांच की जा रही है।