गुमला में सड़क दुर्घटना में पुलिसकर्मी की मौत
मेदिनीनगर, 14 सितम्बर (भाषा) झारखंड में पलामू पुलिस के एक सिपाही की मंगलवार को गुमला में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
पलामू पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय राम ने सिपाही के सड़क दुर्घटना में मारे जाने की सूचना यहां मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि बसंत नायक (32 वर्ष) अपने परिवार से मिलने गुमला गये थे जहां सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गयी। दुर्घटना के विस्तृत विवरण की अभी प्रतीक्षा की जा रही है।