Home खास खबर कैब ड्राइवर से लड़ाई के बाद गोवा के पूर्व विधायक की मौत; जांच में जुटी पुलिस

कैब ड्राइवर से लड़ाई के बाद गोवा के पूर्व विधायक की मौत; जांच में जुटी पुलिस

17 second read
Comments Off on कैब ड्राइवर से लड़ाई के बाद गोवा के पूर्व विधायक की मौत; जांच में जुटी पुलिस
0
11

कैब ड्राइवर से लड़ाई के बाद गोवा के पूर्व विधायक की मौत; जांच में जुटी पुलिस

Goa Former MLA Lavu Suryaji Mamledar Died After Fight Auto Driver: गोवा के पूर्व विधायक लावू सूर्याजी मामलेदार की कर्नाटक के बेलगावी में कैब ड्राइवर के साथ लड़ाई के बाद मौत हो गई।

 

Goa Former MLA Lavu Suryaji Mamledar Died After Fight Auto Driver: गोवा के पूर्व विधायक लावू सूर्याजी मामलेदार का शनिवार को निधन हो गया। कर्नाटक के बेलगावी में पूर्व विधायक मामलेदार की कैब ड्राइवर के साथ झड़प हो गई थी, जिसके तुरंत बाद उनकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि कैब ड्राइवर ने होटल के पार्किंग एरिया में मामलेदार को कथित तौर पर थप्पड़ मारा था। जिसके बाद होटल के रिसेप्शन काउंटर तक आते-आते वह अचानक वहीं गिर पड़े। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामलेदार की मृत्यु के बाद पुलिस ने उस कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

 

पूर्व विधायक और कैब ड्राइवर के बीच लड़ाई

मामूल हो कि लावू सूर्याजी मामलेदार (69) साल 2012 से लेकर 2017 तक पोंडा के विधायक रहे थे। पुलिस के अनुसार मामलेदार बेलगावी जा रहे थे। उन्होंने ठहरने के लिए खड़े बाजार के एक होटल में कमरा बुक किया था। जब उनकी कार होटल कैंपस के गेट पर पहुंची तो यहां कथित तौर पर कार एक कैब से टकरा गई। इसके बाद मामलेदार और कैब ड्राइवर के बीच काफी बहस हुई। कैब ड्राइवर ने अपने नुकसान के लिए पूर्व विधायक से मुआवजे की मांग की। हालांकि, पूर्व विधायक मामलेदार ने उसकी यह मांग मानने से मना कर दिया और होटल के लिए रवाना हो गए।

कैब ड्राइवर ने पूर्व विधायक को मारा थप्पड़

इसके बाद पूर्व विधायक होटल जाने लगे, वहीं उनका पीछा करते हुए कैब ड्राइवर भी होटल तक पहुंचा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कैब ड्राइवर ने होटल के पार्किंग एरिया में मामलेदार से बहस की। इस दौरान कैब ड्राइवर ने मामलेदार पर थप्पड़ मारा। इस घटना के बाद जैसे ही मामलेदार ने अपने होटल रूम तक जाने के लिए सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश की, वह रिसेप्शन काउंटर के सामने गिर पड़े। इसके बाद तुरंत उन्हें सरकारी सिविल अस्पताल की इमरजेंसी में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने उस कैब ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच रही है।

कैब ड्राइवर गिरफ्तार

इस मामले की जांच कर रहे बेलगावी डीसीपी सिटी रोहन जगदीश ने बताया कि मामलेदार पर कैब ड्राइवर ने जानलेवा हमला किया। पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। अधिकारी मौत के सही कारण पता लगा रहे हैं। साथ ही इसकी भी जांच की जा रही है कि मामलेदार को पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या थी या नहीं। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य सरकार बेलगावी में स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय कर रही है ताकि घटना की पूरी जांच हो सके।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ASI मौत मामले में SP का बड़ा खुलासा, मुखिया के पति और बीजेपी नेता हिरासत में, डीएम ने दी चेतावनी

ASI मौत मामले में SP का बड़ा खुलासा, मुखिया के पति और बीजेपी नेता हिरासत में, डीएम ने दी चे…