दिव्यांगों के बीच कंबल वितरण एवं ॐ साई भजन
प्रदीप कुमार नायक , स्वतंत्र लेख़क एवं पत्रकार
तिलक चौक स्थित बीके शांतनु कंपलेक्स परिसर में दिव्यांगों के बीच कंबल, पुस्तक का वितरण किया गया। साथ ही श्री साईं व्रत उद्यापन भजन कीर्तन प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। रूपम जयसवाल एवं उदय जयसवाल के सौजन्य से आध्यात्मिक वातावरण में समाज एवं विभिन्न वर्ग के लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ
मुकेश पंजियार के समन्वय एवं शिव शिष्य परिवार के जिला प्रभारी गजेंद्र प्रसाद एवं डॉ विजय कुमार रमन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों व मुख्यालय से आए दिव्यांगों के बीच उनके अधिकार एवं सरकार द्वारा प्रदत सुविधाओं के बारे में अवगत कराते हुए कंबल का वितरण किया गया।
डॉक्टर ओम प्रकाश पंजियार ने चिकित्सीय सलाह दी।
कार्यक्रम में साईं भक्त प्रशांत राउत, बीना देवी, प्रेम झा, नीलम देवी, उमेश राजपाल, आर्ट ऑफ लिविंग के नीतीश कुमार, संदीप श्रीवास्तव, पंकज कुमार झा, डॉक्टर नरेंद्र निराला, भोलानंद झा, सुरेंद्र ठाकुर, रंजय सिंह, राजेश झा, मनोज श्रीवास्तव आदि की भी सहभागिता रही।
वर्षो से समाज सेवा और कविता के जरिये अपनी पहचान बनाने वाले मधुबनी नगर निवासी उदय जायसवाल जी को इस कार्यक्रम का सारा श्रेय जाता हैं। वे हर हमेशा गरीबो एवं असहाय के लिये कुछ न कुछ करते ही रहते है।ऐसे व्यक्ति की आज समाज को भी जरूरत हैं।