जनरल सुलेमानी की मौत पर हसन रूहानी की चेतावनी, अमेरिका को चुकानी होगी भारी कीमत
ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने मेजर जनरल कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हवाई हमले में मौत पर अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि उसे इसकी भारी कीमत चुकानी होगी। रूहानी ने कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी के साथ मुलाकात के दौरान कहा, “अमेरिका ने एक नया तरीका अपनाया है जो इस क्षेत्र को बहुत खतरनाक स्थिति में डाल सकता है।”
उन्होंने कहा, “ईरान क्षेत्र में किसी तरह का तनाव नहीं चाहता है लेकिन इस क्षेत्र में तनाव बढ़ने और अस्थिरता का कारण अमेरिका का यह गलत कार्य है।” इससे पहले ईरान के विदेश मंत्री जावेद जाफरी ने अल थानी के साथ मुलाकात के दौरान कहा था कि ईरान क्षेत्र में किसी तरह का तनाव नहीं चाहता है, लेकिन विदेशी और अतिरिक्त क्षेत्रीय बलों की उपस्थिति तथा हस्तक्षेप से इस संवेदनशील क्षेत्र में अस्थिरता तथा असुरक्षा की स्थिति निर्मित हो गई है
वहीं दूसरी ओर, ईरान के सबसे ताकतवर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के अगले ही दिन शनिवार (4 जनवरी) देर रात इराक में अमेरिकी ठिकानों पर हमले हुए। पहले बगदाद के सर्वाधिक सुरक्षित ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर दो मोर्टार के गोले दागे गए। इसके थोड़ी ही देर बाद 80 किलोमीटर दूर बलाद स्थित अमेरिकी वायुसेना के अड्डे पर दो रॉकेट दागे गए। वर्तमान में इराक में 5200 अमेरिकी सैनिक हैं।
गौरतलब रहे कि शुक्रवार (3 जनवरी) को इराक में हुए अमेरिकी हवाई हमले में जनरल सुलेमानी समेत 10 लोग मारे गये। इसके तुरंत बाद ईरान ने अमेरिका से बदला लेने का एलान किया था। दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव चल रहा था और अब अमेरिकी हमले के बाद यह चरम पर पहुंच गया है। ईरान के प्रतिशोध लेने के एलान के बाद अमेरिका ने इराक की राजधानी बगदाद स्थित अपने दूतावास के नागरिकों को तत्काल इराक छोड़ने को कहा.
Source -HINDUSTAN