
गया में जम्मू कश्मीर का डोडा तस्कर गिरफ्तार, मादक पदार्थ बरामद, ट्रक जब्त – GAYA SMUGGLERS ARRESTED
गया में 416 किलो डोडा के साथ जम्मू-कश्मीर का तस्कर गिरफ्तार, एसएसबी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई में ट्रक भी जब्त.
गया : बिहार के गया में एसएसबी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मादक पदार्थ की तस्करी पर बड़ी सफलता मिली है. बिहार-झारखंड और जम्मू-कश्मीर से जुड़े अफीम डोडा के तस्करों का नेटवर्क उजागर हुआ है. अभियान के दौरान डोडा से लदा एक ट्रक बरामद किया गया है. ट्रक से करीब 416 किलोग्राम डोडा बरामद हुआ है.
बिहार-झारखंड सीमा पर लगी थी नाकेबंदी : बिहार-झारखंड की सीमा पर विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान यह बरामदगी हुई. गया जिले के सुहेल सलैया थाना क्षेत्र में नाका लगाकर जांच की जा रही थी. इस दौरान ट्रक का चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सुरक्षा बलों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.
जम्मू-कश्मीर का तस्कर गिरफ्तार : गिरफ्तार तस्कर की पहचान जम्मू-कश्मीर के शोपियां निवासी मोहम्मद समीर अहमद मलिक के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम अली अहमद मलिक है. ट्रक भी जम्मू-कश्मीर नंबर (JK13H 8336) का है.
ट्रक झारखंड के रास्ते बिहार में घुसा : पुलिस के अनुसार ट्रक झारखंड के मनातू क्षेत्र से होकर बिहार में प्रवेश किया था. सुहेल सलैया क्षेत्र में लगे बैरियर पर ट्रक को रोका गया. जांच में सामने आया कि ट्रक में भारी मात्रा में डोडा छुपाकर रखा गया था.
GPS डेटा से जांच की तैयारी : पुलिस अब ट्रक में लगे GPS डिवाइस की जांच कर रही है. इससे यह पता लगाया जाएगा कि ट्रक बीते तीन महीनों में किन-किन इलाकों से होकर गुजरा है. इससे तस्करों के पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है.
एसएसबी और पुलिस की टीम रही शामिल : इस कार्रवाई में एसएसबी की 29वीं वाहिनी के समवाय सलैया इंस्पेक्टर अरविंद सिंह जडेजा और सुहैल सलैया थानाध्यक्ष नारायण कुमार यादव की टीम शामिल थी.
बिहार-झारखंड बना तस्करी का हब : गौरतलब है कि बिहार और झारखंड के सीमाई इलाके देशभर में मादक पदार्थों की तस्करी के लिए कुख्यात होते जा रहे हैं. विशेष रूप से गया क्षेत्र, जहां पहले नक्सली गतिविधियां होती थीं, अब अफीम की खेती का गढ़ बन चुका है.
गया से जुड़ा जम्मू-कश्मीर का तस्करी नेटवर्क : यह पहली बार सामने आया है कि गया से सीधे जम्मू-कश्मीर के तस्कर भी जुड़े हुए हैं. इससे साफ है कि मादक पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क अब राष्ट्रीय स्तर पर फैल चुका है.
”416 किलो डोडा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. ट्रक भी जम्मू-कश्मीर के नंबर का है. पुलिस रैकेट की गहराई से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है.”- अमित कुमार, SDPO, इमामगंज