पुर्व मध्य रेलवे स्काउट एवं गाइड नें गांधी जयंती पर निकाली स्वच्छता रैली
बेगूसराय:- ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाईड जिला संघ गरहरा के द्वारा शुक्रवार को गाँधी एवं शास्त्री जयंती के अवसर पर स्काउट पार्क गरहरा में साईकिल के द्वारा स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। तथा फिट इंडिया कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । वही मौके पर अशोक कुमार सिन्हा के द्वरा इस रैली को हरि झंडी दिखाकर रवाना करवाया। उक्त रैली गंगा ब्रिज कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, पूर्ब रेलवे कॉलोनी, लोको कॉलोनी में घूम -घूम कर स्काउट एंड के बच्चों के द्वारा हैंडबिल, बैनर ,पोस्टर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। स्काउट गाइड्स के द्वारा स्वच्छ रेल ,सूंदर रेल,महात्मा गांधी जी का एक ही सपना स्वछ सुन्दर हो रेल परिसर अपना आदि नारे लगाए। कॉलोनियों में सभी लोगों से अपील की गई कि परिसर को साफ सुथरा रखे तथा गंदगी को कूड़ेदान में ही रखे। मौके पर सहायक जिला आयुक्त मनोज कुमार सिंह, बिपिन कुमार पांडे , लीडर ट्रेनर एनके मेहता , जिला सचिव जीवानंद मिश्रा, डीओसी मनीष कुमार, अमरावती , एफडी मुंडा कोशाध्यक्ष, सुशिल कुमार सिन्हा, चंद्रमोहन राउत, शशिकान्त, मोहम्मद महताब, संजय कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद, सुशील राणा के अलावे दर्जनों स्काउट एंड गाईड फिजिकल डिस्टेंस के साथ मौजूद थे।