
वर्ष 2000 से हीं लगातार गठबंधन धर्म के कारण दावेदारी से उपेक्षित है राजद
बछवाड़ा, बेगूसराय:- मंगलवार को राजद कार्यालय बछवाड़ा में जिला स्तरीय एवं स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं नें गठबंधन से उबकर जमकर अपनी भड़ास निकाली। राजद नेताओं नें प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा है कि वर्ष 2000 ई० के बाद लगातार हमलोग गठबंधन धर्म का पालन करते आ रहे हैं । इस बीच हमारी पार्टी को कभी भी उम्मीदवारी पेश करने का मौका गठबंधन के घटक दलों नें मौका नहीं दिया। जबकि बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से दो बार सोशलिस्ट पार्टी से एवं एक बार इसके परिवर्तित नाम राजद के बैनर से एक बार सीट पर जीत हासिल कर चुके हैं। लगातार चुनाव मैदान में अप्रत्यक्ष भागीदारी से स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं राजद के मतदाता भी खुद को पिछलग्गू महसूस कर असंतोष का शिकार हो रहे हैं। राजद नेताओं नें पार्टी आलाकमान से मांग किया कि जब लगातार हमलोग गठबंधन के उम्मीदवारों को अपना भरपूर समर्थन करते आए हैं तो गठबंधन के घटक दल हमारे लिए अपनी उदारता दिखाने में कतराती क्यों हैं। बछवाड़ा सीट पर राजद के हिस्से में लेकर अपना उम्मीदवारी पेश करने की मांग की है। राजद के जिला प्रवक्ता श्याम प्रसाद दास, जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर, दिनेश प्रसाद चौरसिया, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष बिशुनदेव सहनी, मंसूरचक प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र रजक, बछवाड़ा प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव, जिला कार्यकारणी सदस्य प्रशांत कुमार सोनू, जिला सचिव अरूण यादव, विद्यासागर ब्रह्मचारी, अरमान कुरैशी, योगेन्द्र महतो, उमेश यादव, बैधनाथ रजक, रंधीर वर्मा आदि नें अपने विचार रखा।