
पुल पार करते समय परिवार नदी में बहा
मुंगेली, 19 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में नदी पर बने पुल को पार करने के दौरान तीन लोग बह गए। पुलिस ने एक शव बरामद कर लिया है तथा दो अन्य की तलाश जारी है।
मुंगेली जिले के पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि जिले के पथरिया विकासखंड के अंतर्गत बरछा गांव में आगर नदी पर निर्मित पुल को पार करते समय बगबुड़वा गांव निवासी उत्तरा मरावी (38), उनकी पत्नी रामेश्वरी मरावी (33) और बेटी अन्नपूर्णा मरावी (आठ) नदी में बह गए। पुलिस ने रामेश्वरी मरावी का शव बरामद कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह मरावी परिवार आगर नदी पर बने पुल को पार कर रहा था और पानी के तेज बहाव के कारण वह नदी में बह गए।
उन्होंने बताया कि जब पुलिस को घटना की जानकारी मिली तब घटनास्थल के लिए पुलिस दल और बचाव दल को भेजा गया तथा परिवार की खोज शुरू की गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने महिला रामेश्वरी मरावी का शव बरामद कर लिया है तथा पति उत्तरा मरावी और उनकी बेटी अन्नपूर्णा मरावी की खोज की जा रही है।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अजीत वसंत और जिले के पुलिस अधीक्षक डीआर आंचला घटनास्थल पहुंच गए थे। वसंत ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।