हमारा देश स्पेस सेक्टर में कमाल कर रहा’, मन की बात में बोले PM नरेंद्र मोदी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात की. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत छठ की बधाई के साथ की. मन की बात के 94वें एपिसोड में पीएम मोदी ने कहा कि यह पर्व स्वच्छता के महत्व पर भी जोर देता है. यह एक भारत श्रेष्ठ भारत का भी उदाहरण है. अब पूर्वांचल के साथ ही दिल्ली, मुंबई और गुजरात में भी धूमधाम से छठ मनाया जा रहा है. अब विदेशों में भी छठ मनाया जाने लगा है.
पीएम मोदी ने सोलर एनर्जी पर भी चर्चा की. साथ ही कहा कि इसमें पूरी दुनिया अपना भविष्य देख रही है. हम सौर ऊर्जा से बिजली बनाने वाले सबसे बड़े देशों में शामिल हो गए हैं. सौर ऊर्जा से गरीब और मध्यम वर्गीय जीवन में बदलाव आ रहा है. सौर ऊर्जा से अब बिजली बिल नहीं आ रहा, बल्कि अब कमाई हो रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में गुजरात का मोढेरा पहला सूर्य ग्राम बन गया है.
मन की बात में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश सोलर के साथ ही स्पेस सेक्टर में भी कमाल कर रहा है. हाल ही में भारत ने एक साथ 36 सैटेलाइट को अंतरिक्ष में स्थापित किया है. दिवाली से एक दिन पहले मिली ये सफलता बड़ा गिफ्ट है. इससे डिजिटल कनेक्टिविटी को मदद मिलेगी. इससे दूर-दराज के इलाके एक दूसरे से जुड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने न सिर्फ स्वदेशी टेक्नोलॉजी विकसित की,बल्कि कई सैटेलाइट भी सफलता पूर्वक स्थापित किए. उन्होंने कहा कि पहले स्पेस सेक्टर सरकारी व्यवस्थाओं के दायरे में ही सिमटा हुआ था. जब यह सेक्टर प्राइवेट सेक्टर के लिए खोल दिया गया तब से इसमें क्रांतिकारी परिवर्तन आए हैं.