Home खास खबर किसान आंदोलन की ‘भेंट’ चढ़ी एक और जिंदगी; आज पंजाब में 3 घंटे का रेल रोको आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

किसान आंदोलन की ‘भेंट’ चढ़ी एक और जिंदगी; आज पंजाब में 3 घंटे का रेल रोको आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

8 second read
Comments Off on किसान आंदोलन की ‘भेंट’ चढ़ी एक और जिंदगी; आज पंजाब में 3 घंटे का रेल रोको आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
0
13

किसान आंदोलन की ‘भेंट’ चढ़ी एक और जिंदगी; आज पंजाब में 3 घंटे का रेल रोको आंदोलन, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Farmer Ranjodh Singh Committed Suicide: अंबाला में शंभू बॉर्डर पर धरनारत किसान रणजोध सिंह ने सल्फास निगलकर सुसाइड कर लिया है। अस्पताल में उपचार के दौरान उसने दम तोड़ा। आज किसानों ने पंजाब में 3 घंटे का रेल रोको आंदोलन भी किया।

Farmer Ranjodh Singh Committed Suicide : आज एक और जिंदगी किसान आंदोलन की भेंट चढ़ गई, क्योंकि शंभू बॉर्डर पर धरनारत सल्फास खाकर खुदकुशी की कोशिश करने वाले किसान रणजोध सिंह की मौत हो गई है। 14 दिसंबर को सल्फास निगलने वाले 57 साल के रणजोध ने पटियाला के राजिंदरा हॉस्पिटल में दम तोड़ा। रणजोध लुधियाना जिले के रतनहेड़ी गांव का निवासी था। किसानों को शंभू बॉर्डर से आगे जाने से रोके जाने के बाद रणजोध ने जहरीला पदार्थ खा लिया था।

इलाज के दौरान बुधवार सुबह 3 बजे उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। रणजोध सिंह के परिवार में उनकी मां, पत्नी, बेटा और एक बेटी है। रणजोध कर्जदार था, जिसे चुकाने के लिए उसे अपनी जमीन बेचनी पड़ी। बची खुची जमीन पर खेती करके परिवार का गुजारा करता है। वहीं अब किसानों की मांगों का समर्थन करते हुए शंभू बॉर्डर पर धरनारत था। रणजोध पहले भी किसान आंदोलन में सक्रिय था और महीनों तक दिल्ली में धरने पर ही लंगर सेवा करता रहा। इस बार भी धरने पर बैठा था।

पंजाब में रेल रोको आंदोलन

बता दें कि किसान नेता सरवन सिंह पंढेर के आह्वान पर किसानों ने आज रेल रोको आंदोलन चलाया। पंजाबभर में आंदोलन दोपहर को ठीक 12 बजे शुरू हो गया था, जो 3 बजे तक चलेगा। 48 जगहों पर किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे और ट्रेनें रोकी। किसान पटरियों और स्टेशन पर बैठ गए, जिसके चलते रेल यात्रियों को भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।

सुरक्षा व्यवस्था के लिए अंबाला रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और RAF की टीमें तैनात हैं। जीआरपी एसएचओ धर्मवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि किसानों ने कॉल दिया है कि आज पंजाब के इलाकों में वह रेल रोकेंगे। इसी के तहत अंबाला रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। यात्रियों को बताया जा रहा है कि पंजाब में किसानों ने ट्रेन रोकी है और अगर किसी को जल्दी है तो वह बस से जा सकता है।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

किसान आंदोलन के कारण 10 महीने से बंद हरियाणा-पंजाब का शंभू बॉर्डर खोलने पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। 23 दिन से एमएसपी कानून की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर भी अदालत विचार करेगी।

 

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर लूटा फिर वारदात को दिया अंजाम – MOLESTATION IN NALANDA

बिहार में पति के सामने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर लूटा फिर वारदात को दिया अं…