Home खास खबर बिहार में आईफ्लू ने बढ़ाई टेंशन, पटना के अस्पतालों में 20 फीसदी से ज्यादा कंजंक्टिवाइटिस के मरीज

बिहार में आईफ्लू ने बढ़ाई टेंशन, पटना के अस्पतालों में 20 फीसदी से ज्यादा कंजंक्टिवाइटिस के मरीज

4 second read
Comments Off on बिहार में आईफ्लू ने बढ़ाई टेंशन, पटना के अस्पतालों में 20 फीसदी से ज्यादा कंजंक्टिवाइटिस के मरीज
0
154

बिहार में आईफ्लू ने बढ़ाई टेंशन, पटना के अस्पतालों में 20 फीसदी से ज्यादा कंजंक्टिवाइटिस के मरीज

 

बिहार से एक चौंका देने वाली खबर आई है, बदलते मौसम के कारण बिहार के सभी जिले में आंखों का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में इफ्लू तेजी से फैल रहा है.

 

बिहार से एक चौंका देने वाली खबर आई है, बदलते मौसम के कारण बिहार के सभी जिले में आंखों का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. राजधानी पटना समेत बिहार के अन्य जिलों में इफ्लू तेजी से फैल रहा है. बता दें कि पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एनएमसीएच और पटना के एम्स में इलाज के लिए आने वाला हर पांचवां व्यक्ति आईफ्लू की चपेट में है, यानी 20 फीसदी मरीज आईफ्लू के ही बताए जा रहे हैं. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि आईफ्लू के बारे में लोगों को जानकारी है, जिसके कारण वे ओपीडी में आ रहे हैं, इसलिए उन्हें इलाज के लिए भर्ती करने की जरूरत नहीं है. साथ ही दवा और आई ड्रॉप देकर उन्हें ठीक किया जा रहा है. मंगलवार को आईजीआईएमएस, पीएमसीएच और राजेंद्र नगर नेत्रालय के नेत्र रोग विभाग में आई फ्लू के करीब 510 मरीज इलाज के लिए पहुंचे. इनमें सबसे अधिक आईजीआईएमएस में 198, पीएमसीएच में 156 और राजेंद्र नगर नेत्रालय में 56 मरीज इलाज के लिए आये थे.

आपको बता दें कि, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. नीलेश मोहन ने बताया कि नेत्र विशेषज्ञों से सलाह लेकर एंटीबायोटिक, लुब्रिकेटिंग आई ड्रॉप, एंटीबायोटिक आई ऑइंटमेंट का इस्तेमाल करें. इसके अलावा, आप गहरे रंग का चश्मा पहन सकते हैं, आंखों को उबली रुई या स्टेराइल आई-वाइप से 3-4 बार साफ करें, जिस आंख में संक्रमण हो, उसे नीचे रखकर करवट लेकर सोएं. इसके साथ ही आपको बता दें कि, ”आई-फ्लू संक्रमण उमस भरी गर्मी और बारिश के दौरान फैलता है. यह संक्रमण एक-दूसरे से भी फैलता है. बड़ी संख्या में फ्लू की चपेट में बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

कटिहार : सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी

सदर अस्पताल में धराया चोर, पुलिस को सौंपा बिजली तार की कर रहा था चोरी कटिहार. सदर अस्पताल …