Home खास खबर फारबिसगंज में बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया ईद उल जुहा का पर्व

फारबिसगंज में बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया ईद उल जुहा का पर्व

1 second read
Comments Off on फारबिसगंज में बड़े ही हर्सोउल्लास के साथ मनाया गया ईद उल जुहा का पर्व
0
194

 

मुसलमानो ने मांगी मुल्क के अमन चैन व कोरोना से निजात की दुआ
खत्ताब अंसारी की रिपोर्ट

फारबिसगंज :- फारबिसगंज के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को बड़े ही अकीदत के साथ मुसलमानों ने बकरीद का पर्व मनाया फारबिसगंज के दल्लू टोला, दरभंगिया टोला, आलम टोला, मटियारी, रामपुर सहित अन्य जगहों पर हर्सोउल्लास के साथ बकरीद का नमाज अदा कर त्योहार मनाया एवं अल्लाह से मुल्क के अमन चैन मुल्क की तरक्की एवं कोरोना से निजात की दुआ मांगी। इसी मौके पर खत्ताब अंसारी ने कहा कि हम लोगों ने इस साल भी अपने घरों में रहकर बकरा ईद का त्यौहार मनाया सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही हम लोगों ने अपना पर्व मनाया एवं मुल्क की तरक्की अमन चैन व कोरोना से निजात के लिए अल्लाह से दुआ मांगे उन्होंने कहा कि हम लोगों ने अपने घरों में त्यौहार इसलिए भी मनाया के कोविड का फैलाव ना हो क्योंकि तीसरी लहर के आने की भी पूरी सम्भावना है। एवं इसका खात्मा हो जाये ताकि आगे साल से हम लोग पहले की तरह ईदगाह में जाकर बकरा ईद का त्योहार मनाए इसी मौके पर रियाज अंसारी, अशफाक अंसारी, शाहिद,आजाद, आफताब ,खालिद, साहिल, अंसार , अयाज, इमरान अंसारी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।।

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…