Home खास खबर मधेसी दलित नेताओं की मांग है कि नेपाल में आगामी चुनाव में मधेसी दलित समुदाय को अधिक आनुपातिक सांसद बनाया जाए

मधेसी दलित नेताओं की मांग है कि नेपाल में आगामी चुनाव में मधेसी दलित समुदाय को अधिक आनुपातिक सांसद बनाया जाए

0 second read
Comments Off on मधेसी दलित नेताओं की मांग है कि नेपाल में आगामी चुनाव में मधेसी दलित समुदाय को अधिक आनुपातिक सांसद बनाया जाए
0
115

मधेसी दलित नेताओं की मांग है कि नेपाल में आगामी चुनाव में मधेसी दलित समुदाय को अधिक आनुपातिक सांसद बनाया जाय

 

प्रदीप कुमार नायक
नागेंद्र दलित नेता नागेंद्र पासवान के नेतृत्व में मधेसी दलित समुदाय के नेताओं ने मांग की है कि आगामी प्रांतीय और संघ चुनावों में मधेसी दलित समुदाय के और उम्मीदवार होने चाहिए.
मधेशी दलित समाजिक अभियन्ता एवम मधेशी दलित गैरसरकारी संस्था महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र पासवान के नेपाल 20 नवंबर को होने वाले प्रदेश और संघ के चुनाव मे समानुपातिक समावेशी के सिद्धान्त के अधारपर दलित कोटा 13.8 है ,उसके तहत राज्य के हरेक क्षेत्रमे पहाडि दलित समुदायका 90 % दबदबा रहा लेकिन जिसमे अब पहाडि और मधेशी दलित को 50/50 का अधिकार देकर मधेशी दलित कलसटर अलग दर्ता करने के लिए प्रमुख निर्वाचन आयुक्त माननिय दिनेश कुमार थपलिया जि भेटघाट करके गयापन पत्र दिया और उनहोने राजनितिक दलसे छलफल करके सो बात पुरा कराने के लिए परतिबदधता जाहिर किया
नेपाल के 3 करोड जनसंख्या मे दलित 13.8 % है जिसमे मधेशी दलित 6.5 % मधेश प्रदेश मे 17 % दलित होते हुवे भि राज्य के हरेक क्षेत्रमे पहुँच बिहिन है। दलित कोटामे हरेक पार्टीमे पहाडि दलित का कब्जा है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…