मधेसी दलित नेताओं की मांग है कि नेपाल में आगामी चुनाव में मधेसी दलित समुदाय को अधिक आनुपातिक सांसद बनाया जाय
प्रदीप कुमार नायक
नागेंद्र दलित नेता नागेंद्र पासवान के नेतृत्व में मधेसी दलित समुदाय के नेताओं ने मांग की है कि आगामी प्रांतीय और संघ चुनावों में मधेसी दलित समुदाय के और उम्मीदवार होने चाहिए.
मधेशी दलित समाजिक अभियन्ता एवम मधेशी दलित गैरसरकारी संस्था महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र पासवान के नेपाल 20 नवंबर को होने वाले प्रदेश और संघ के चुनाव मे समानुपातिक समावेशी के सिद्धान्त के अधारपर दलित कोटा 13.8 है ,उसके तहत राज्य के हरेक क्षेत्रमे पहाडि दलित समुदायका 90 % दबदबा रहा लेकिन जिसमे अब पहाडि और मधेशी दलित को 50/50 का अधिकार देकर मधेशी दलित कलसटर अलग दर्ता करने के लिए प्रमुख निर्वाचन आयुक्त माननिय दिनेश कुमार थपलिया जि भेटघाट करके गयापन पत्र दिया और उनहोने राजनितिक दलसे छलफल करके सो बात पुरा कराने के लिए परतिबदधता जाहिर किया
नेपाल के 3 करोड जनसंख्या मे दलित 13.8 % है जिसमे मधेशी दलित 6.5 % मधेश प्रदेश मे 17 % दलित होते हुवे भि राज्य के हरेक क्षेत्रमे पहुँच बिहिन है। दलित कोटामे हरेक पार्टीमे पहाडि दलित का कब्जा है।