Home खास खबर दस माह के अयांस को बचाने के लिए माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया आर्थिक सहयोग

दस माह के अयांस को बचाने के लिए माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया आर्थिक सहयोग

5 second read
Comments Off on दस माह के अयांस को बचाने के लिए माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया आर्थिक सहयोग
0
317

दस माह के अयांस को बचाने के लिए माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया आर्थिक सहयोग

मधुबनी जिला मुख्यालय के सीमांचल अनुमंडल जयनगर स्थित गैर लाभकारी माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने मानव सेवा परमोधर्मः को प्रेमता पूर्वक अपना लिया हैं।स्पाइनल मस्कुलर एस्ट्रॉफ़ी(SMA)बीमारी से पीड़ित दस माह के अयांस की मदद के लिए अब बिहार की राजधानी पटना से लेकर सभी जिलों के लोग आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं।अब लोग इस सोच पर काम कर रहे हैं कि अगर एक-एक रुपैया भी हर एक व्यक्ति उन्हें दे देते हैं,तो अयांस के इंजेक्शन की व्यवस्था हो जाएगी।कई ऐसे लोग भी हैं जो बिना बताए ही अयांस के खाते में पैसा भेज रहे हैं। माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति,जयनगर के द्वारा भी अयांस को बचाने की मुहिम तेज गति से चल रही हैं।इसी कड़ी में माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा भी आर्थिक सहयोग राशि पच्चीस हजार रुपये जमा कर अयांस के माता और पिता जी को दिया गया और आगे और भी देने की योजना थी।लेकिन प्राप्त जानकारी अनुसार एन वक़्त पर उनकी मौत हो चुकी।
इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित राउत ने अयांश को आर्थिक मदद करने के लिए लोगों से अपील की है।अपनी आदर्श,दृढ़ता एवं सेवा परमोधर्मः की धरातल से जुड़े संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने स्वतंत्र लेखक एवं पत्रकार,प्रदीप कुमार नायक को एक विशेष भेंट में कहाँ कि बूंद-बूंद से घड़ा भरता है, थोड़ा-थोड़ा करके ही लोग मदद कर देंगे तो अयांश की जान बचाना आसान हो जाएगा।उन्होंने कहा कि वह अयांश को नहीं जानते हैं, और न ही उनके परिवार के बारे में जानते हैं। लेकिन जिस तरह से दर्द है, उससे वह आत्मीय रूप से जुड़ गए हैं। वह अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, जिससे अयांश के 16 करोड़ के इंजेक्शन की व्यवस्था हो सके।इस मौके पर अमित राउत, सुमित पँजियार, प्रथम कुमार, मिथलेश महतो, सुनील कर्ण,पप्पू पूर्वे,संतोष शर्मा,सुमित राउत,सियाराम महतो,प्रवीण महासेठ,उपेंद्र नायक सहित दर्जनों सदस्य मौजूद रहे।
यहाँ बताते चले कि माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति तथा माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचेन के द्वारा पिछले माह वार्षिकोत्सव के शुभ-अवसर पर नि:शुक्ल चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया था।
जरूरतमंद को भोजन कराना और उसकी सेवा करना जीवन का सबसे बड़ा पुण्य होता है। इस कार्य के लिए समिति के हर व्यक्ति आगे होता है, ताकि कोई व्यक्ति भूखा ना सोए। इसी उद्देश्य से जयनगर में माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की गई। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन का उद्देश्य है कि जयनगर शहर में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए दर-दर न भटके। हर जरूरतमंद को भोजन मिल पाए। जयनगर के युवाओं ने एक वर्ष पहले कोरोना संकट के समय माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की शुरुआत की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे इस माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन ने जरूरतमंदों के लिए जयनगर स्टेशन परिसर में लंगर लगाकर नि:शुल्क भोजन प्रतिदिन करवा रहे है। माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन के जरिए गरीब भूखे लोगों को गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराए जाते हैं। कोरोना संकट में शुरू हुआ माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन अब हर गरीब और असहाय लोगों की भूख मिटा रहा है। अब  माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन की ओर से नई पहल करते हुए शहर के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जन्मदिन हो या पुण्यतिथि लोगों से अपील की जा रही है, कि व्यर्थ खर्चा करने के बजाय आप इन जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करें। लोग भी इनकी मदद के लिए आगे आए हैं। माँ अन्नपूर्णा के द्वारा जयनगर के बिभिन्न जगहों पर जैसे पटना गद्दी रोड, शहीद चौक, स्टेशन रोड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ इस संस्था के द्वारा प्राकृतिक आपदा में भी गरीब जरूरत मंद लोगों को सहयोग किया जाता है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…