दिल्ली सरकार लगातार चुनाव आते ही डीटीसी कर्मचारियों को अपने वोट बैंक का लालच देती हैं 2020 विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने सभी डीटीसी के स्थाई पर्मानेंट कर्मचारियों को ट्रैवल एलाउंस देने का वादा किया था और ट्रैवल अलाउंस जारी भी कर दिया था TRAVEL ALLOWANCE
की फाइल कैबिनेट से मंजूरी मिल गई, दिल्ली परिवहन मंत्रालय से भी मंजूरी, दिल्ली एलजी साहब से भी मंजूरी मिल गई, दिल्ली गवर्नमेंट फाइनेंस डिपार्टमेंट से भी मंजूरी मिल गई, पर डीटीसी के एक अधिकारी एडिशनल चीफ अकाउंट ऑफिसर *श्री वी एन पाटिल* ने इन सभी मंजूरी पर ऑब्जेक्शन लगा दिया और कहा कि अभी डीटीसी के पास TA देने का बजट नहीं है, डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन को इस बात का पूरा शक है कि वी एन पाटिल और दिल्ली सरकार की आपस में कोई ना कोई सैटिंग हो गई है यूनियन को लगता है जब सभी जिम्मेदार मंत्रालय ने और सभी उच्च अधिकारियों ने ट्रैवल एलोएंस को मंजूरी दे दी तो इस अधिकारी ने कर्मचारियों का टी ए क्यों रोका, इस अधिकारी की नीयत पर सवाल उठता है, और दिल्ली सरकार से इस अधिकारी की कहीं न कहीं कोई ना कोई सांठ गांठ जरूर है ताकि पर्मानेंट कर्मचारियों को TRAVEL ALLOWANCE समय से नहीं दिया जाए,
मीडिया साथियों भाईयों से निवेदन है की इस ख़बर को अपनी अपनी न्यूज पेपर में जगह देना,
धन्यवाद
*डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन,*
कार्यकारिणी अध्यक्ष- मनोज शर्मा,
महामंत्री- ललित चौधरी,