
यमुना नदी में डूबने से नाबालिग भाई-बहन की मौत
बांदा (उप्र), चार जून (भाषा) बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र के मंडौली कला गांव में शुक्रवार दोपहर यमुना नदी में नहाने गए नाबालिग सगे भाई-बहन की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंडौली गांव में भुल्ली केवट की बेटी की शादी में शामिल होने आए जसपुरा क्षेत्र के नांदादेव गांव के रहने वाले शिवमंगल की बेटी रचना (15) और बेटा मातादीन (12) अन्य बच्चों के साथ शुक्रवार दोपहर यमुना नदी नहाने गए थे, जहां गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से भाई-बहन के शव को नदी से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और घटना की जांच की जा रही है।