द्रमुक सांसद ए राजा की पत्नी का निधन
चेन्नई, 29 मई (भाषा) द्रमुक के वरिष्ठ नेता व सांसद ए राजा की पत्नी परमेश्वरी का शनिवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह वह लगभग छह महीने से कैंसर से जूझ रही थीं।
डॉक्टर रेला मेडिकल केन्द्र एवं संस्थान ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘बेहद अफसोस के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि माननीय सांसद ए राजा की पत्नी श्रीमती परमेश्वरी का 29 मई 2021 को 19:05 (शाम 7.05 बजे) निधन हो गया। ‘
द्रमुक अध्यक्ष तथा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने निधन पर शोक व्यक्त किया।
स्टालिन ने कहा कि वह संकटों के दौरान राजा के साथ खड़ी रहीं।
राजा नीलगिरि से लोकसभा सदस्य हैं।