डाबडी़ के मधु विहार इलाके में पत्नी के अवैध-संबंध के शक में हत्यारे पति ने पत्नी का गला रेत कर खुद को किया घायल,पांच साल के बच्चे ने किया मां की हत्या का खुलासा ।
डाबड़ी थाने मधु-विहार इलाके के भरत विहार गली नंबर 10,D-22 घर में घरेलू-हिंसा की शिकायत दर्ज कराई गई । सूचना मिलते ही डाबड़ी एसीपी अनिल दुरेजा के दिशा-निर्देशन में एसएचओ हेंमत कुमार के नेतृत्व में एसआई जगदीश घटनास्थल पर पहुंचे, मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के अंदर एक महिला को बुरी तरह से जख्मी हालत में मृत पाया और दूसरे कमरे में उसके पति जिसके सिर व हाथ से खून निकल रहा था को घायल-अवस्था में दीनदयाल अस्पताल में भर्ती करवाया । द्वारका उपायुक्त संतोष कुमार मीणा ने मीडिया-समक्ष बताते हुए कहा अस्पताल में भर्ती उसके पति भानुप्रताप के इलाज दौरान उसके छोटे पांच साल के बच्चे ने पुलिस को बताया,उसके पिता के हाथ में बेसबॉल बैट था जिससे उसने उसकी मां के सिर पर हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया और बेहोश होने पर रसोईघर के चाकू से उसकी गर्दन रेतकर मौत के घाट उतार दिया । घायल भानु प्रताप को जैसे ही अस्पताल से छुट्टी मिली उसे हत्या के जुर्म में पुलिस हिरासत में ले लिया गया । पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान आरोपित हत्यारे ने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया,उसे शक था कि उसकी बीवी का किसी के साथ अवैध संबंध है इस बात को लेकर उनका हर रोज झगड़ा होता था । घटना वाले दिन भी झगडे़ दौरान गुस्से मे आकर बेसबॉल बैट से अपनी पत्नी के सिर पर कई बार कर दिए जिससे वह बेहोश हो गई तब उसने चाकू से पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी और पुलिस से बचने के लिए दूसरे कमरे में जाकर खुद को घायल कर लिया था । पुलिस द्वारा हत्या में इस्तेमाल बैट और चाकू बरामद करते हुए हत्या मामले मे U/s 302 आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर आरोपी से आगे की तफ्तीश जारी है ।