Home खास खबर खेत में मिली मौसेरे भाई-बहन की लाश, शाम से लापता थे दोनों

खेत में मिली मौसेरे भाई-बहन की लाश, शाम से लापता थे दोनों

4 second read
Comments Off on खेत में मिली मौसेरे भाई-बहन की लाश, शाम से लापता थे दोनों
0
23

खेत में मिली मौसेरे भाई-बहन की लाश, शाम से लापता थे दोनों

रोहतास में मौसेरे भाई-बहन के शव मिलने से सनसनी फैल गई है. अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है.

सासाराम: बिहार के रोहतास में आपराधिक वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है. आलम ये है कि आए दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं. ताजा मामला जिले के बिक्रमगंज इलाके का है. जहां दो शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक युवक और युवती आपस में मौसेरे भाई-बहन बताए जा रहे हैं. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

खेत में मिले मौसेरे भाई-बहन के शव: मिली जानकारी के मुताबिक नटवार थाना के सरांव गांव में एक लड़का और एक लड़की की लाश खेत से बरामद हुई है. मृतक की पहचान सरांव गांव के 16 वर्षीय कश्मीरा कुमारी और उसके मौसेरे भाई विकास कुमार के रूप में हुई है.

शाम से लापता थे दोनों: घटना के संबंध में बताया जाता है कि लड़का-लड़की शुक्रवार शाम से ही लापता थे. परिजन उनकी तलाश कर रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि आज खेत से दोनों के शव मिले हैं. दोनों रिश्ते में मौसेरे भाई-बहन हैं. सुनील चौधरी की बेटी कश्मीरा और लोरिया गांव के गुप्तेश्वर चौधरी के बेटे विकास की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

क्या बोले एसडीपीओ?: वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बिक्रमगंज के एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि मृतक के शरीर पर किसी तरह का घाव का निशान नहीं है. मौके से एक सफेद रंग का पाउडर और मृतक लड़के की जेब से लाइटर भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.

“पूरे प्रकरण की एफएसएल जांच कराई गई है. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया गया. पूरे घटना की गहनता से जांच की जा रही है. वहीं दोनों शवों के शरीर पर फिलहाल किसी भी तरह के चोट या घाव के निशान नहीं मिले हैं.”- कुमार संजय, एसडीपीओ, बिक्रमगंज

Load More Related Articles
Comments are closed.

Check Also

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता

बिहार में C वोटर के सर्वे में नीतीश को झटका, लालू के लाल के हक में दिखी प्रदेश की जनता Bih…