
डोभा में डूबने से दो बच्चों की मौत
लोहरदगा, 22 जुलाई (भाषा) लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में बलसोता गांव में खेतों में सिंचाई के लिए खोदे गए डोभा में डूबने से बृहस्पतिवार को दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखंड अंतर्गत बलसोता गांव में घटित हुई। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बलसोता गांव के कब्रिस्तान के समीप सिंचाई के लिए निजी तौर पर किसानों ने डोभा बनवाया है। जहां पर गांव के ही साबिर अंसारी की पुत्री सना कुमारी (6) व अनामुल अंसारी के पुत्र इयान अंसारी (4) खेलने के दौरान इस डोभा में डूब गए।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने डोभा से दोनों बच्चों को निकालकर तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरा पहुंचाया।
लेकिन चिकित्सकों ने दोनों बच्चों की जांच करने के बाद उन्हें मृत लाया गया घोषित कर दिया। गांव में मातम छा गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।