नहीं_लगेगा_पंडाल_घरों_में_होगी_पूजा_नहीं_बजेंगे_लाउडस्पीकर -डीएम
समाहरणालय सभागार में दुर्गा पूजा को लेकर डीएम राहुल कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा केवल मंदिरों में या निजी घरों में किए जाने की अनुमति है। कहीं भी पंडाल लगाकर पूजा करने की अनुमति नहीं है। कई जगह मंदिरों से बाहर प्रतिमा बनाई जाती है उसके विसर्जन जुलूस की अनुमति नहीं है। मेला नहीं लगाना है कोई उद्घाटन नहीं किया जाना है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना है। सैनिटाइजेशन मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है। किसी विशेष थीम का प्रयोग नहीं किया जाना है। साउंड सिस्टम का प्रयोग नहीं किया जाना है। सामूहिक भोज का आयोजन नहीं होगा। सभी सदस्यों द्वारा कोरोना के चलते पूजा को सीमित रूप में मनाने के लिए कहा गया है। बीमारी से बचते हुए निजी रूप से घर पर ही पूजा करने का लोगों को संदेश दिया।