Home खास खबर ‘लालू यादव की लीला समाप्त, बुढ़ापे में बेटा…’, बिहार BJP अध्यक्ष का RJD सुप्रीमो पर तंज

‘लालू यादव की लीला समाप्त, बुढ़ापे में बेटा…’, बिहार BJP अध्यक्ष का RJD सुप्रीमो पर तंज

17 second read
Comments Off on ‘लालू यादव की लीला समाप्त, बुढ़ापे में बेटा…’, बिहार BJP अध्यक्ष का RJD सुप्रीमो पर तंज
0
11

‘लालू यादव की लीला समाप्त, बुढ़ापे में बेटा…’, बिहार BJP अध्यक्ष का RJD सुप्रीमो पर तंज

Dilip Kumar Jaiswal on Lalu Prasad Yadav: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि लालू प्रसाद सामाजिक न्याय की बात करते हैं। लेकिन, सत्ता में आते ही पारिवारिक न्याय की बात करने लगते हैं। ये कैसा सामाजिक न्याय है कि आपका ही बेटा मुख्यमंत्री बनेगा।

Bihar BJP President Dilip Jaiswal attack on Lalu Yadav:  बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं। हालांकि, अभी तक चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सत्ताधारी एनडीए और मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। चुनावी साल को देखते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) राज्य के हर जिले में कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहा है। इसी दौरान बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को बेगूसराय में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर बड़ा हमला किया।

जायसवाल ने लालू एंड फैमली को दी नसीहत

जायसवाल ने लालू यादव और उनके परिवार के लोगों को चुल्ली भर पानी में डूब कर मर जाने की नसीहत दी। उन्होंने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि जिन्हें जनता ने विश्वास कर सत्ता सौंपी। लेकिन, उन्होंने राज्य में अपराध और अपहरण का उद्योग चलाया। ऐसे लोगों को जनता कभी माफ नहीं करेगी।

‘अब लालू यादव की लीला समाप्त’

इतना ही  नहीं लालू यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की अब लालू यादव की लीला समाप्त हो गई है, उनका पाप का घड़ा भर गया है। इसलिए उनका सब कुछ खत्म हो गया है। अब उनको बुढ़ापा में सिर्फ अपना बेटा दिखाई दे रहा है। वे सोच रहे है कि किसी तरह उनका बेटा मुख्यमंत्री बन जाए। लेकिन, जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेंगी। जनता समझ रही है कि ये परिवारवाद चलाने वाला नेता समाजवाद की बात करता है, झूठा है। लालू यादव समाजवाद की बात करते हैं और तिकड़मबाजी करके अपने बेटे को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जिसे जनता कभी पसंद नहीं करेगी। बता दें कि दिलीप जायसवाल बेगूसराय के धवाली गावं मे आयोजित एनडीए की बैठक में शामिल होने आए थे। उनके साथ एनडीए के अन्य नेता भी बैठक में शामिल हुए।

‘NDA कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश’

मीडिया से बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि कड़ाके की ठंढ के बीच 15 जनवरी से हमलोग इस कार्यक्रम को कर रहे हैं। जिसमें हम सफल रहे हैं। पूरे बिहार मे NDA कार्यकर्ताओं में उत्साह और जोश है। NDA के कार्यकर्ताओं ने शंखनाद का आगाज कर दिया है और अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाता विकसित बिहार के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में मतदाता वोट करेंगे।

‘2025 में फिर से NDA की सरकार आएगी’

दिल्ली चुनाव में मुफ्त मे रेवड़ी बांटने वाले नेता जब भ्रष्टाचार और शराब घोटाले में लिप्त हुए तो जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर कर दिया। राज्य के लोग विकसित बिहार को पसंद कर रहे हैं। नीतीश कुमार जिस तरह राज्य का विकास कर रहे हैं और पीएम मोदी की ओर से जिस तरह उनको सहयोग मिल रहा है, वो अद्भुत है। पूरे बिहार की जनता एकतरफा मन बना चुकी है कि 2025 में फिर से NDA की सरकार बनाएगी।

तेजस्वी यादव पर कसा तंज

इस दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि ये गाल बजाने वाले लोग हैं, चांदी का चमच्च लेकर पैदा होने वाले लोग हैं। ये राजा का बेटा ही राजा बनेगा की तर्ज पर सीएम बनना चाह रहे हैं। लेकिन, बिहार की जनता इन्हें फिर से जंगल राज लाने का मौका नहीं देगी। वहीं, लालू यादव के साले साधु यादव के हालिया बयान पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमलोग जब बोलते थे, तो ये लोग कहते थे कि विपक्ष का तो काम ही बोलना है। लेकिन, जब उनके साले जो उस वक्त मुख्यमंत्री आवास मे बैठते थे, उन्हें पता था कि सरकार कैसे चल रही है। उन्होंने जब खुलासा किया कि मुख्यमंत्री आवास से क्राइम ऑपरेट होता था, अपहरण और फिरौती का समझौता होता था तो इस बात पर उन्हें शर्म आनी चाहिए। जब परिवार के लोगों ने ही लालू यादव और उनके परिवार के बारे में ऐसे बयान दिए तो उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

ASI मौत मामले में SP का बड़ा खुलासा, मुखिया के पति और बीजेपी नेता हिरासत में, डीएम ने दी चेतावनी

ASI मौत मामले में SP का बड़ा खुलासा, मुखिया के पति और बीजेपी नेता हिरासत में, डीएम ने दी चे…