सड़क मार्ग से भ्रमण कर विभिन्न निर्माणाधीन पथ परियोजनाओं के निरीक्षण
सड़क मार्ग से भ्रमण कर विभिन्न निर्माणाधीन पथ परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ,एन०एच०-83 (पटना-गया-डोभी सड़क),मसौढ़ी-पितमास-नौबतपुर मार्ग होते हुए दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।