
पापा सीरियस हैं, अस्पताल में बेड चाहिए… युवक के ट्वीट के बाद मदद को आगे आए तेजस्वी यादव
बिहार के डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं। एक युवक ने ट्वीट कर कहा कि उसके पापा को फेफड़ों की बीमारी है। वे सीरियस हैं और पटना के अस्पताल में बेड चाहिए। तेजस्वी ने उसपर संज्ञान लिया और मरीज का अस्पताल में तुरंत इलाज कराने के निर्देश दिए।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर रजनीश कुमार नाम के एक यूजर ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, बिहार सरकार को टैग कर ट्वीट किया। उसने लिखा कि उसके पापा की तबीयत खराब हो गई है। उन्हें लंग्स में इंफेक्शन है और वे सीरियस हैं। पटना के आईजीआईएमएस में एक बेड चाहिए। रजनीश ने कहा कि वह अभी दिल्ली में है इसलिए परेशानी हो रही है।
इसके बाद तेजस्वी यादव ने रजनीश के ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए अटेंडेंट के नंबर मांगे। नंबर मिलने के बाद डिप्टी सीएम ने डॉक्टरों को मरीज को अस्पताल में भर्ती करने के लिए कहा। तेजस्वी यादव ने दोबारा ट्वीट कर कहा कि उम्मीद है आपके पास कॉल आया होगा, डॉक्टरों ने मरीज को इमरजेंसी वार्ड में बुलाया है। इसके बाद रजनीश ने तेजस्वी का धन्यवाद करते हुए कहा कि बेड मिल गया है।