Home खास खबर नालंदा में लोगों को मिलेगी आज बड़ी सौगात, 410 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज बनकर तैयार

नालंदा में लोगों को मिलेगी आज बड़ी सौगात, 410 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज बनकर तैयार

1 second read
Comments Off on नालंदा में लोगों को मिलेगी आज बड़ी सौगात, 410 करोड़ की लागत से डेंटल कॉलेज बनकर तैयार
0
90

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा वासियों को आज एक सौगात मिलने जा रही है. राजकीय दंत चिकित्सा महाविद्यालय बनकर तैयार हो गया है जिसका उद्घाटन आज खुद सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव करेंगे. 410 करोड़ की लागत ने इसे बनाया गया है. रविवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसकी तैयारियों का जायजा लिया इस दौरन उनके साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस डेंटल कॉलेज अस्पताल का निर्माण रहुई प्रखंड के पैठना में लगभग 19.23 एकड़ क्षेत्रफल में 410 करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है.           इसका निर्माण बिहार मेडिकल सर्विस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा संवेदक अहलूवालिया कांट्रैक्ट्स इंडिया लिमिटेड के माध्यम से कराया जा रहा है. इसका निर्माण कार्य मार्च 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि एकेडमिक ब्लॉक के स्ट्रक्चर का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, ऑडिटोरियम के स्ट्रक्चर का निर्माण भी पूरा हो चुका है.                                                                   आपको बता दें कि, इस परिसर में 100 बेड क्षमता का दंत अस्पताल, विद्युत नियंत्रण सब स्टेशन, निदेशक एवं अधीक्षक का अलग-अलग आवास, 60 बेड  क्षमता का नर्स हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों के लिए टाइप वन से टाइप 5 तक के अलग-अलग आवासीय कंपलेक्स का निर्माण, धर्मशाला ब्लॉक, शॉपिंग कंपलेक्स आदि का निर्माण एक साथ जारी है. कुछ भवनों में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है. इस परिसर में 8.80 लाख लीटर क्षमता का अंडर ग्राउंड वाटर टैंक भी बनाया जा रहा है.

Load More Related Articles
Load More By nisha Kumari
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बढ़ सकती है राहुल गांधी की मुश्किलें, 12 अप्रैल को पटना कोर्ट में होना है हाजिर

साल की सजा पाने और संसद की सदस्यता गंवाने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें और…