पैर छुए, बंदूक तानी, घर में घुस कर मारी गोली; दिल्ली में डबल मर्डर केस की CCTV फुटेज आई सामने
Delhi Farsh Bazar Double Murder Case Update: दिवाली की रात फर्श बाजार में हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझी है। दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी चौंकाने वाली है।
Delhi Farsh Bazar Double Murder Case Update: दिवाली की रात राजधानी दिल्ली में दिल दहलाने वाली वाली वारदात को अंजाम दिया गया। फर्श बाजार में हुए इस डबल मर्डर केस ने सभी को हैरान करके रख दिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी चौंकाने वाली है। घटना से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं। यह मर्डर केस अभी भी दिल्ली पुलिस के लिए मिस्ट्री बना हुआ है। वहीं पुलिस ने एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है।
CCTV ने चौंकाया
बीती रात दिल्ली के फर्श बाजार में सनसनीखेज वारदात देखने को मिली। घटना की सीसीटीवी फुटेज ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि घर के बाहर 40 वर्षीय आकाश अपने 16 साल के बेटे ऋषभ के साथ पटाखे जला रहा था। तभी एक युवक स्कूटी से आकाश के पास आता है और उसके पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगता है। ऋषभ भी पिता के पास खड़ा है। सभी एक दूसरा युवक पीछे से आता है और अपनी जेब से बंदूक निकाल कर आकाश पर फायरिंग शुरू कर देता है। आकाश बचने के लिए घर के अंदर जाता है। तभी आरोपी आकाश के पीछे-पीछे घर में फायरिंग करते हुए पहुंचता है। इस दौरान आकाश के साथ-साथ 10 साल के बच्चे कृष को भी गोली लग गई।
3 लोगों को लगी गोली
हमलावर बाहर आते ही युवक की स्कूटी पर बैठकर फरार होने की सोचता है, तभी बाहर खड़ा ऋषभ उसके पीछे दौड़ पड़ता है। इस दौरान ऋषभ को भी गोली लग गई। आकाश और ऋषभ की मौत हो गई। वहीं कृष को दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया है। कृष की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
शहदरा के डीएसपी प्रशांत गौतम का कहना है कि रात करीब 8:30 बजे PCR के माध्य से घटना की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो आकाश की मौत हो चुकी थी। फोरेंसिक टीम जांच में जुटी है। शुरुआत जांच में मामला आपकी रंजिश का लग रहा है। आरोपी ने 5 राउंड की फायरिंग करते हुए 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। बच्चे की भी हालत गंभीर है। एम्स में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।