दिल्ली CM आवास सील! AAP का दावा-मुख्यमंत्री आतिशी का सामान बाहर निकलवाया
दिल्ली के सीएम आवास को सील कर दिया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सामान सहित बाहर जाने के लिए कह दिया गया है। सीएमओ का कहना है कि ऐसा भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है और पार्टी अपने किसी नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी कर रही है।
Delhi CM House: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच तनानती का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, अब दिल्ली के सीएम आवास को सील कर दिया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को सामान सहित बाहर जाने के लिए कह दिया गया है। आम आदमी पार्टी का दावा है कि ऐसा भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है और पार्टी अपने किसी नेता को सीएम आवास आवंटित करने की तैयारी कर रही है। आप का कहना है कि देश के इतिहास में यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री आवास को इसी तरह से खाली कराया गया है। पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री आतिशी के समान को दिल्ली के उपराज्यपाल के इशारों पर बाहर निकलवाया गया है।
सीएम आवास कराया गया खाली
दिल्ली की सियासत का पारा दिन-प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच चल रही जंग में अब एक नया मोड आया है। दरअसल, दिल्ली के सीएम आवास को खाली करवा दिया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि आवास पर दोहरा लॉक भी लगा दिया गया है। बता दें कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास को खाली कर दिया था। इसके बाद पार्टी ने आतिशी को अपना अगला मुख्यमंत्री चुना था और वह कुछ समय पहले ही सीएम आवास में शिफ्ट हुई थीं। बताया जा रहा है कि आवास को हैंडओवर करने को लेकर असली विवाद खड़ा हुआ है और इसी वजह से पीडब्लूडी को यह एक्शन लेना पड़ा है।
उपराज्यपाल के आदेश पर निकाला गया सामान बाहर
इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल के पूर्व सेक्रेटरी और विजिलेंस डिपार्टमेंट में पीडब्ल्यूडी के दो सेक्शन ऑफिसर को ठीक तरह से हैंडओवर ना लेने की वजह से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है। पीडब्ल्यूडी के इस एक्शन के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह इतिहास में पहला मौका है, जब इस तरह से सीएम आवास को खाली कराया जा रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि पार्टी का यह भी कहना है कि यह सबकुछ भाजपा के इशारों पर किया जा रहा है। आप ने यह भी आरोप लगाया है कि उपराज्यपाल के कहने पर दिल्ली की सीएम आतिशी के सामान को सीएम आवास से बाहर निकाला गया है। आम आदमी पार्टी के अनुसार, भाजपा दिल्ली के सीएम आवास को अपने किसी बड़े नेता को देना चाहती है और इसी वजह से इसे खाली कराया गया है।
भाजपा का आरोप है कि अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास को खाली करने के बाद चाबी पीडब्ल्यूडी को सौंपने की जगह आतिशी को डायरेक्ट थमा दी। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी का कहना है कि बिना आधिकारिक अलॉटमेंट के लिए आवास में लोग रहने पहुंच गए थे, जो नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि आवास का निरीक्षण करने के बाद ही इसे किसी को आवंटित किया।
इस विवाद को लेकर एलजी आवास के सूत्रों के अनुसार, बाकी मुख्यमंत्रियों के आवास की तरह यह आवास भी पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आता है। इस वजह से घर खाली होने के बाद उस पर कब्जा करने का पहला हक पीडब्ल्यूडी का होता है। पीडब्ल्यूडी निरक्षण करने के बाद ही सीएम आवास को किसी को आवंटित करता है। उनका कहना है कि शीश महल सीएम आवास भी नहीं है और यह घर मुख्यमंत्री आतिशी को अभी तक आवंटित भी नहीं हुआ है। आतिशी को अभी तक 17 AB मथुरा रोड आवास आवंटित है। सीएम आतिशी ने अपना सामान खुद ही इस घर में रखा था और उन्होंने खुद से ही इसे हटाया है। सूत्रों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी को चिंता करने की जरूरत नहीं है और निरक्षण होने के बाद सीएम आवास को तत्कालीन मुख्यमंत्री को ही आवंटित किया जाएगा।