दिल्ली पुलिस को आया कॉल, AAP सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट, BJP ने साधा निशाना
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई है. भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है.
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई है. भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है. मालवीय ने लिखा कि, AAP की राज्यसभा सांसद और पूर्व डीसीडब्ल्यू प्रमुख स्वाति मालीवाल का आरोप है कि, दिल्ली सीएम के पीए ने उनके साथ मारपीट की है. दिल्ली सीएम के घर से फोन किया गया है. मालवीय ने साथ ही बताया कि, स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल की गिरफ्तारी पर चुप्पी बनाए रखी थी. दरअसल वह उस समय भारत में भी नहीं थीं और काफी समय तक वापस नहीं लौटीं.
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी एक्स पर पोस्ट कर इस मामले पर स्पष्टीकरण जारी करने को कहा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है.