हिरण का शिकार करने वाले तीन लोग गिरफ्तार
बीकानेर (राजस्थान), 10 अक्टूबर (भाषा) बीकानेर की सदर थाना पुलिस ने हिरण का मांस बेचते हुए तीन लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 16 किलोग्राम हिरण का मांस व अवशेष बरामद किए हैं।
सदर पुलिस थाना टीम ने तीनों को वन विभाग को सौंप दिया है।
वन विभाग के रेंजर बिशन सिंह ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि हिरण का शिकार जिले के छतरगढ़ क्षेत्र से किया गया है।
उन्होंने बताया कि हिरण का मांस बेचने वालों और खरीदने वालों के बीच कीमत को लेकर कहासुनी के बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग के दल ने इन्हें मौके से पकड़ा था।
उन्होंने बताया कि हिरण का शिकार करने वाले आरोपियों की पहचान बीकानेर निवासियों सिकंदर, रफीक व कालू खां के रूप में हुई है। उनके पास से 16 किलोग्राम हिरण का मांस व अवशेष मिले हैं।
सिंह ने बताया कि वन विभाग द्वारा इस संबंध में वन्य जीव अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया है।