
सलौना इमली रेलवे स्टेशन के बीच निशिहरा पुल के निकट (बभइन साइड में )अज्ञात महिला का लाश पड़ा हुआ है,प्रथम दृष्टतया देखने से प्रतीत होता है, कि कहीं अन्यत्र जगह पर हत्या कर लाश को यहां फेंक दिया गया है, आस-पाश के लोगों द्वारा अभी तक लाश का पहचान नही हो पाया है, मृतक महिला के शिर में जख्म के निशान दिखाई दे रहा।लाश के बगल में मोबाइल भी गिरा हुआ है, घटना स्थल पर पुलिस अभी तक नही पहुंच पायी है ।लोगों में तरह-तरह की चर्चा हो रही।