
दलित युवती से बलात्कार का आरोपी युवक गिरफ्तार
भदोही (उत्तर प्रदेश), 18 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ज्ञानपुर इलाके में एक दलित युवती के साथ कथित रूप से बलात्कार के आरोप में सोमवार को एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से यहां बताया कि ज्ञानपुर थाने के मिल्की गांव निवासी राज कुमार यादव (30) पिछले अगस्त माह में एक अन्य गांव की 20 वर्षीय युवती को बहकाकर ले गया और उसके साथ कई बार बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि इस मामले राजकुमार की पत्नी और परिजन भी उसके गायब होने से परेशान थे। पुलिस ने बताया कि इस मामले में युवती के पिता ने गत 17 अगस्त को मुकदमा दर्ज कराया था।
सूत्रों ने बताया कि आरोपी राजकुमार यादव के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर दोनों की बरामदगी के लिए कई जगह दबिश दी गयी। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के परिजनों को कई बार धमकी भी दी।
उन्होंने बताया कि आज एक सूचना पर हॉस्टल चौराहे से राज कुमार यादव को गिरफ्तार कर युवती को भी एक स्थान से बरामद कर लिया गया। राज कुमार यादव को जेल भेजा गया, वहीं युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।