जहानाबाद, 29 मार्च बिहार के जहानाबाद जिले के टेहटा पुलिस चौकी क्षेत्र में मनरेगा के कनिष्ठ अभियंता धर्मेंद्र कुमार (45) की रविवार सुबह करन्ट लगने से मौत हो गई ।
टेहटा पुलिस चौकी प्रभारी बैरिस्टर पासवान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
यह हादसा उस समय हुआ जब धर्मेंद्र टेहटा स्थित अपने घरके पीछे एक पेड की डाली काट रहे थे जिसके पास से गुजर रहे उच्च वोल्टेज बिजली तार की वे चपेट में आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।
धर्मेंद्र वर्तमान में गया जिले के बाराचट्टी में मनरेगा कनिष्ठ अभियंता के पद पर कार्यरत थे।