
रिपोर्ट-:-, गोपाल कुमार झा सुपौल
स्लग-:-, अभिनंदन कप क्रिकेट सुपौल गांधी मैदान में सांसद दिलेस्वर कामत के सिल्ड प्रदान किया गया
एंकर स्लग-:-, अभिनन्दन क्रिकेट कप के फाइनल मैच में समस्तीपुर वनाम सहरसा के बीच खेला गया जिसमें समस्तीपुर टोस जीता और सहरसा को पहले बलेवाजी करने का आमंत्रण दिया खेलते हुए सहरसा के टिम30 ओवर के खेल में मात्र 20 ओवर 4 बौल पूरे विकेट खो कर 65 रन ही बना पाए समस्तीपुर के बॉलर मों0 इलियास ने6 ओवर में मात्र 10 रन दे कर 4 विकेट लिए जिसे मेनपा द मैच घोषित किया गया। समस्तीपुर की टिम 12 ओवर 3 गेंद में दो विकेट खो कर बना लिया। टॉफिक खेलारियो सोपने से पहले सांसद जी ने कहा कि खेल प्रेम और सद्भाव का रास्ता हैं आज पटल खेल अंतरास्ट्रीय एक उचाई का प्लेट फार्म की राह पर जो अच्छा कर आगे बढ़ता है उसको सरकार भी सम्मानित करते रहा हैं हर साल एक राज्य से20 खेलकूद में राज्य स्तर पर 20 खिलाड़ियों को नौकरी दिया जाता सांसद जी ने अपने कोष से सुपौल संसदीय क्षेत्र को पांच लाख का पैकेज दिए जिनका अपने मुख से खिलाड़ियों को पुरुसहित के लिए एस्टिडियम का मैनेज करने के लिए एलान किया गया। वक्ताओं में उम्प्रकाश यादव, जी ने पूरे उत्साहित करने का विश्वाश दिलाया राधे श्याम यादव, अग्रवाल, सुरेश जी बहुत सारे वक्ताओं अपना योगदान दिया।
पुरस्कार वितरण समारोह-:-, में सांसद दिलेश्वर कामत जी दोनों टिमो को सील्ड के साथ साथ विजेता टिम को 51 हजार नगद उपविजेता टिम को 25 हजार और फाइनल में मैनप द मैच होने वाले खिलाड़ी को भी25 हजार दिया गया। खेल उत्साह और अंद में संपन हुआ
वाइट-:-, सुपौल लोक सभा क्षेत्र के सांसद दिलेश्वर कामत