Home खास खबर भागलपुर जिला पदाधिकारी क्राप कटिंग का जायजा लेने पहुँचे खेतों में

भागलपुर जिला पदाधिकारी क्राप कटिंग का जायजा लेने पहुँचे खेतों में

2 second read
Comments Off on भागलपुर जिला पदाधिकारी क्राप कटिंग का जायजा लेने पहुँचे खेतों में
0
406

भागलपुर जिला पदाधिकारी क्राप कटिंग का जायजा लेने पहुँचे खेतों में

एंकर- भागलपुर जिला अन्तर्गत गोराडीह प्रखंड के लोदीपुर थाना क्षेत्र के वी जे इन्टरनेशनल स्कूल के समीप क्राप कटिंग का जायजा लेने किसानों के खेत में भागलपुर जिला पदाधिकारी माननीय सुब्रत कुमार सेन पहुँचे। गेहूँ की फसल पककर तैयार हो गई है इन पके फसलों को देखकर लगता है जैसे प्रकृति ने सुनहरी चादर बिछा रखी हो। किसान भी लहलहाती फसलों को देखकर गदगद हैं। क्राप कटिंग में की गई गणना से इसकी पूरी संभावना है कि इस बार उपज अधिक होगी। खेत में पहुँचकर जिलाधिकारी ने गेहूँ की बालियों को ध्यान से देखा, पुष्ट दानों को देखकर साथ में मौजूद जिला कृषि पदाधिकारी के के झा और अन्य अधिकारियों ने इस पर चर्चा की। इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि खेत के 50 वर्ग मीटर की फसल को कटाई करने के बाद प्राप्त गेहूँ का वजन किया जाएगा और उसके बाद काटी गई गेहूँ का प्रति हेक्टेयर उपज का आंकलन किया जाएगा। सांख्यिकी विभाग की ओर से हर साल फसल की कटनी करवाकर उपज का आकलन किया जाता है और इसकी रिपोर्ट सरकार को भी भेजी जाती है। इस मौके पर किसानों के खेतों पर जिलापदाधिकारी के साथ साथ डी ए ओ के के झा, डी एस ओ शंभू राय, सहायक निर्देशक हेड क्वाटर पटना श्री जयप्रकाश सिंह, बी ए ओ शंभु मंडल, सांख्यिकी प्रभारी कृषि विभाग उमा चरण चौधरी आदि उपस्थित रहे। भागलपुर संवाददाता विभूति सिंह की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।

बाइट- सुब्रत कुमार सेन, जिला पदाधिकारी भागलपुर

बाइट- के के झा, जिला कृषि पदाधिकारी

बाइट- शंभू राय, डी एस ओ

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…