Home खास खबर बिहार में अपराधियों ने कारोबारी को मारी तीन गोली, जा रहे थे झारखंड – CRIMINALS SHOT BUSINESSMAN IN GAYA

बिहार में अपराधियों ने कारोबारी को मारी तीन गोली, जा रहे थे झारखंड – CRIMINALS SHOT BUSINESSMAN IN GAYA

6 second read
Comments Off on बिहार में अपराधियों ने कारोबारी को मारी तीन गोली, जा रहे थे झारखंड – CRIMINALS SHOT BUSINESSMAN IN GAYA
0
0

बिहार में अपराधियों ने कारोबारी को मारी तीन गोली, जा रहे थे झारखंड – CRIMINALS SHOT BUSINESSMAN IN GAYA

बिहार में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. कारोबारी को निशाना बनाया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही.

गया : बिहार के गया में नेशनल हाईवे 2 पर अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. छिनारी पुल के समीप बीती रात अपराधियों ने एक कारोबारी को गोली मार दी. एक के बाद एक तीन गोलियां मारे जाने की खबर है.

गया में कारोबारी को मारी गोली : गया शहर के डेल्हा धनिया बगीचा के रहने वाले विजय कुमार भदानी लहसुन व्यवसाई हैं. वह अपने कारोबार के संबंध में कार से झारखंड के टाटा जा रहे थे. छिनारी पुल के पास कार पंक्चर हो गया. कार का पंक्चर बनाने के बाद जैसे ही गाड़ी खुलने वाली थी, तभी अपराधी आ धमके.

लूट का विरोध किया तो हुआ हमला : तीन-चार की संख्या में मौजूद अपराधी हथियार से लैस थे. अपराधियों ने मौके पर पहुंचते ही लूटपाट की कोशिश शुरू कर दी. इस क्रम में विरोध करने पर विजय कुमार भदानी को तीन गोली मार दी. चालक को भी पीटा. अपराधियों की गोली चालक के बगल से गुजर गई जिससे उसकी जान बाल-बाल बची. घायल कारोबारी गया के नामचीन व्यवसाई प्रमोद लडडू भंडार के संचालक प्रमोद भदानी के नजदीकी रिश्तेदार हैं.

स्थिति गंभीर, पटना रेफर : इस घटना की जानकारी चालक ने परिजनों और डायल 112 को दी. जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची. डायल 112 की टीम के द्वारा घायल कारोबारी विजय कुमार भदानी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है.

”अपराधी तीन से चार की संख्या में पहुंचे थे. लूटपाट की मंशा से वे आए थे. विरोध करने पर गोली चलानी शुरू कर दी. मेरे साथ भी मारपीट की गई है. गोली भी चलायी गई पर हम बच गए.”- नितेश कुमार गुप्ता, कार चालक

फॉरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम कर रही जांच : वहीं, इस घटना की छानबीन तेज कर दी गई है. एसएसपी के द्वारा इस मामले को लेकर शेरघाटी एसडीपीओ 2 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. इसमें फॉरेंसिक और टेक्निकल सेल की टीम को शामिल किया गया है. अपराधियों की तलाश हो रही है.

”बीती रात को सूचना मिली कि छिनारी पुल के समीप अपराधियों के द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया गया है. घटना की जानकारी के बाद इसे गंभीरता से लिया गया है. सिटी एसपी गया के मार्गदर्शन में एसडीपीओ शेरघाटी 2 के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस की विशेष टीम कार्रवाई कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.”- आनंद कुमार, गया, एसएसपी
Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

सनकी पति ने तलवार से पत्नी की गला रेत कर दी हत्या

सनकी पति ने तलवार से पत्नी की गला रेत कर दी हत्या ग्रामीणों ने मक्के में खेत में छिपे हत्य…