फिल्मकार कौशिक गांगुली कोरोना संक्रमित
कोलकाता, 28 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक कौशिक गांगुली बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमित पाये गये और अभी वह अपने घर में पृथक—वास में हैं ।
गांगुली हाल ही में अपनी नयी फिल्म ‘कबड्डी कबड्डी’ की आउटडोर शूटिंग के सिलसिले में बोलपुर गये थे और दो दिन पहले कोलकाता लौटे थे ।
निर्देशक ने फेसबुक पर लिखा कि वह संक्रमित हो गये हैं और शूटिंग के दौरान सभी एहतियात बरतने के बावजूद मामूली लक्षणों के साथ उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है।
उन्होंने लिखा, ‘अभी घर में पृथक—वास में हूं और डॉक्टर राजीब सील मेरी देख रेख कर रहे हैं । पिछले सात दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में रहे हैं उन सबसे आग्रह है कि वे जांच करायें । मानवता जीतेगी ।’ कौशिक के मित्रों एवं प्रशंसकों ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है ।