तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत
महोबा(उत्तर प्रदेश), 18 जुलाई (भाषा) महोबा जिले के खरेला कस्बे में रविवार की शाम खेत में बने तालाब में डूबने से दो नाबालिग चचेरे भाइयों की मौत हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे खरेला कस्बे के निवासी चित्रांश (10) और धीरज (15) अपनी मां के साथ खेत गए थे, जहां पैर फिसल जाने से वे गहरे तालाब में गिरकर डूब गए।
उन्होंने बताया कि परिजन दोनों को पानी से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे की जानकारी अधिकारियों को दे दी गयी है।